प्रो. नागेश्वर राव बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए लोकपाल, पहले रह चुके हैं कुलपति
प्रो. नागेश्वर राव को कुमाऊं विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की स्वीकृति के बाद कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने नियुक्ति पत्र जारी किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 2023 के तहत छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए यह कदम उठाया गया है। पूर्व लोकपाल के निधन के बाद यह नियुक्ति हुई है।

जासं, नैनीताल। इग्नू नई दिल्ली व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अलावा कुमाऊं विवि के पूर्व कुलपति प्रो. नागेश्वर राव को कुमाऊं विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है।
कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत की स्वीकृति के बाद कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से इसका पत्र जारी कर दिया है। विश्विद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियम 2023 के अंतर्गत छात्रों की शिकायतों के निस्तारण के लिए यह नियुक्ति की गई है।
कुलपति प्रो रावत के अनुसार विवि के लोकपाल व पूर्व कुलपति प्रो.पीसी जोशी के हाल ही में निधन के बाद यह नियुक्ति की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।