चम्पावत हादसे के लिए राज्य सरकार की लापरवाही जिम्मेदार : टम्टा
भाजपा सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गवां चुके लोगों के घर पहुंचे मुख्यमं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, टनकपुर (चम्पावत) : बुधवार को सूखीढांग-डांडमीनार रोड पर हुए दुखद सड़क हादसे में मारे गए लोगों के स्वजनों से मिलने के बाद राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने गुरुवार को टनकपुर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सड़क की बदहाली दुर्घटना का कारण बनी।
कहा कि सूखीढांग-डांडामीडार रोड कांग्रेस की सरकार द्वारा काटी गई थी लेकिन सरकार बदलने के बाद सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया गया। भाजपा सरकार ने सड़क पर डामरीकरण कर दिया होता तो दुर्घटना में लोगों की जान बच सकती थी। सांसद ने सूखीढांग के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं होने के लिए भी भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि सरकार ने क्षेत्र के लोगों को आदिम युग में जीने के लिए मजबूर किया है। उनकी सरकार बनी तो पहला काम दुर्घटना में मारे गए लोगों के स्वजनों को आर्थिक सहायता देना और पूरे क्षेत्र को संचार सेवा से जोडऩा होगा।
प्रदीप टम्टा ने भाजपा सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गवां चुके लोगों के घर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भले ही उन्हें ढांढस बंधाया हो लेकिन वे पीडि़त परिवारों के घावों पर मलहम नहीं लगा सके। सीएम को चाहिए था कि वे दुर्घटना के तुरंत बाद मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा करते, लेकिन मुख्यमंत्री ने चुनाव आचार संहिता की आड़ लेकर ऐसा नहीं किया। समस्या के निराकरण के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय को पत्राचार क इस व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरस्त करने का कहां गया है वहीं उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए।
सरकार से पीड़ित परिवारों आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही वहीं उन्होंने घटनाक्रम के अलावा शिक्षा क्षेत्र में भी इस क्षेत्र को विकसित करने को कहा गया। 10 मार्च के बाद अगर हमारी सरकार प्रवेश करती है तो मैं और यहां के विधायक दोनों लोग सरकार को इन सभी समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द इन सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।