सैलानियों की आमद बढ़ने से नैनीताल में रौनक, अर्से बाद लगा जाम; पर्यटन स्थल गुलजार
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टियों में नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। इससे शहर के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई और व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालाँकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से शहर में कई जगह जाम की स्थिति भी बनी रही जिससे पर्यटकों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा। नैनीताल की सुंदरता पर्यटकों को खूब भा रही है।

जागरण संवादाता, नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी अवकाश पर सरोवर नगरी में पर्यटकों का सूखा खत्म हो गया। जिस कारण नगर की रंगत में निखार आ गया है। सैलानियों की भीड़ से पर्यटन स्थल गुलजार रहे। लंबे समय पर पर्यटक वाहनों आमद बढ़ी तो शहर की सड़कों पर जाम लग गया।
यातायात को व्यवस्थित करने में पुलिस को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। शहर में हल्द्वानी, कालाढूंगी व भवाली मार्ग से करीब डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई, करीब पांच हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। कारोबार बढ़ने से कारोबारी भी खुश हैं।
उत्तरकाशी के धराली में जलप्रलय और पिछले दिनों के रेड अलर्ट के चलते सैलानियों की आमद बेहद कम हो चली थी और 15 अगस्त के लिए होटलों की एडवांस बुकिंग भी बड़े पैमाने में रद हो गई थी, लेकिन वीकेंड पर हालात पूरी तरह बदल गए।
शुक्रवार से सैलानियों का उमड़ना जारी हो गया था, जो शनिवार देर रात तक जारी रहा। जिससे लंबे समय बाद अधिकांश बड़े व सुविधायुक्त होटल पूरी तरह पैक हो गए जबकि मध्यम दर्जे के होटलों में भी 70 प्रतिशत से अधिक कमरे बुक रहे। शनिवार को केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल, मालरोड व चिड़ियाघर में पूरे दिन बड़ी संख्या में सैलानियों की आवाजाही रही। यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई नजर आई।
माल रोड मस्जिद चौराहा, स्नोव्यू मार्ग व मेट्रोपोल रोड मेंजाम लगते रहा। जिस कारण सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पर्यटकों की आमद बढ़ने से बाजारों में रौनक रही तो पर्यटन गाइडिंग, टैक्सी सहित अन्य कारोबार चल पड़े। शहर के समीपवर्ती किलबरी-पंगोट, घुग्घुखाम सहित अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की आमद से रौनक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।