Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter की भारी मिस्‍टेक, जिसे जारी किया था 46 लाख का बिल; उसे जमा करने हैं सिर्फ 330 रुपये

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:08 PM (IST)

    UPCL हल्द्वानी में ऊर्जा निगम ने एक उपभोक्ता को 46 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल भेज दिया जिससे निगम में खलबली मच गई। जांच के बाद बिल को संशोधित कर केवल 330 रुपये कर दिया गया। ऊर्जा निगम का कारनामा उजागर होने पर अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की आशंका जताई और जांच के आदेश दिए।

    Hero Image
    UPCL : ऊर्जा निगम के जेई व स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर को नोटिस। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जासं, हल्द्वानी। UPCL : छड़ायल क्षेत्र में एक उपभोक्ता को 46.60 लाख रुपये बिल भेजने जाने का मामला सामने आने के बाद ऊर्जा निगम में खलबली मच गई है। स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे विरोध के बीच यह प्रकरण उजागर हुआ है। जिसने परेशानी का सबसे ज्यादा बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने भी इसे गंभीरता से लिया है। वहीं, विद्युत परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने ग्रामीण डिविजन के जेई और मीटर लगा रही कंपनी के इंजीनियर व क्षेत्रीय प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

    लापरवाही न बरतने को सख्त निर्देश

    ईई पांगती ने बताया कि संबंधितों से मामले में तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा गया है। मीटर लगाने काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लाभ और तकनीकी की जानकारी भी देने के लिए कहा है।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट

    इधर, एसई नवीन मिश्रा ने बताया कि छड़ायल क्षेत्र में 46.60 लाख रुपये से अधिक का बिल भेजने के मामले में पुराने मीटर की जांच कराई गई थी। ऐसे में पता चला कि पुराने मीटर की डिस्प्ले स्क्रीन में शुरुआत की एलईडी में दिक्कत थी। ऐसे में रीडिंग के दौरान शुरुआत का अंक शून्य होने के बजाए सात दिखाई दे रहा था। वहीं, 25 मार्च को स्मार्ट मीटर लगाया गया था। ऐसे में इसका बिल अगले माह जनरेट होगा। उनका कहना है कि नए मीटर में कोई दिक्कत नहीं है।

    संशोधन के बाद 330 रुपये किया बिल

    एई नवीन मिश्रा ने बताया संबंधित उपभोक्ता के मीटर की एमआरआइ कराई गई। साथ ही पुरानी पूरी रीडिंग का भी विवरण निकाला गया। इसमें प्रतिमाह का खर्च काफी सामान्य होने की पुष्टि हुई। पुराना बिल 46 लाख रुपये से अधिक था और इसमें संशोधन का अधिकार ईई स्तर के अधिकारी को होता है। ऐसे में जांच के बाद 330 रुपये बिल बना है। इसे संशोधित कर जारी करते हुए संबंधित उपभोक्ता को भी बता दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में नई एलिवेटेड रोड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी, सुगम होगी Chardham Yatra

    पुराने की अपेक्षा स्मार्ट में कम यूनिट दर्ज

    एसई मिश्रा ने बताया कि पुराने और नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग का अध्ययन किया गया। संबंधित उपभोक्ता की 18 से 24 मार्च तक दैनिक खपत 5.3 यूनिट से 6.8 यूनिट तक दिखी। जबकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद 26 मार्च से एक अप्रैल तक की रीडिंग 2.85 यूनिट से 5.5 यूनिट तक दर्ज की गई।

    मीटर सीलिंग पत्र पर दिया गया है क्यूआर कोड

    एसई नवीन मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता अपनी बिजली खपत को मोबाइल फोन पर देख सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए मीटर सीलिंग पत्र में क्यूआर कोड दिया गया है। नया मीटर लगने के बाद यह प्रमाण पत्र मिलेगा। इसमें दिए गए क्यूआर को स्कैन कर एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।