नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर मंडराया आपदा का साया, पयर्टक घटे; एडवांस बुकिंग 50 फीसदी रद
उत्तराखंड के पहाड़ी जिले उत्तरकाशी में आपदा के कारण नैनीताल के पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के लिए हुई आधी बुकिंग रद्द हो गई है जिससे बाज़ार और होटल खाली हैं। सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मक खबरों ने पर्यटकों को डरा दिया है। व्यापारियों को मौसम में सुधार का इंतजार है ताकि स्थिति सामान्य हो सके।

शहर का पर्यटन कारोबार धीमा
धराली आपदा को लेकर इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो व संदेशों का नकारात्मक असर पड़ रहा है। आपदा का पर्यटकों के दिलों में डर बैठ गया है। अनावश्यक वीडियो व संदेश वायरल कर पैनिक माहौल न बनाया जाए तो कारोबार पटरी पर लौट आएगा। - वेद साह, महासचिव होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल
आपदा का सीधा असर पर्यटन कारोबार पर दिख रहा है। एडवांस बुकिंग रद होने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर वीकेंड के लिए बुकिंग नहीं आ रही है। मौसम में सुधार होने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। -देवेंद्र लाल, होटल कारोबारी
कारोबार के लिहाज से अगस्त काफी निराशाजनक रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद थी, मगर धराली आपदा के बाद एकाएक पर्यटकों की आमद पूर्व से भी कम हो गई है। - डीएस जीना, महाप्रबंधक नैनी रिट्रीट होटल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।