काशीपुर में मिल से काम कर लौट रहे कर्मी की सड़क हादसे में मौत
मिल कर्मी को कुंडेश्वरी रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कर्मी को उठाकर एलडी भट्ट चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे एलडी भट्ट से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पेपर मिल से काम करके वापस लौट रहे मिल कर्मी को कुंडेश्वरी रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कर्मी को उठाकर एलडी भट्ट चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे एलडी भट्ट से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन हल्द्वानी ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
कुंडेश्वरी निवासी 55 वर्षीय रंकपाल सिंह कुंडेश्वरी रोड पर ही स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर उसके स्वजनों ने बताया कि रंकपाल हर दिन की तरह मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे मिल से काम निपटा कर पैदल घर वापस जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कुंडेश्वरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रंकपाल को उठाकर एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
ऐसे में अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर यहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए, लेकिन रंकपाल ने रामनगर के पीरूमदारा के पास दम तोड़ दिया। घटना से पत्नी प्रमिला और बेटी खुशी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की बेटी खुशी बीसीए कर रही हैं। पत्नी ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने बताया किसी बाइक से हादसा होने की आशंका है। मृतक के सिर और कमर के पास चोट लगी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।