Crime: ईयर फोन की चोरी के आरोप में भाई और भांजे की पीट-पीट कर हत्या, घर के आंगन में दफनाया
उत्तराखंड के पिर्थारागढ़ से लगे नेपाल के धनगढ़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फूलबारी में एक भाई और भांजे ने मिलकर ईयर फोन की चोरी के शक में अपने सगे भाई और मामा की हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को घर के आंगन में दफना दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

संसू जागरण , झूलाघाट। खून के रिश्तों को ताक पर रख कर नेपाल के धनगढ़ी उप नगरपालिका के फूलबारी में ईयर फोन की चोरी का आरोप लगाते भाई और भांजे से मिलकर अपने सगे भाई और मामा की हत्या कर शव को अपने घर के आंगन में भी दफना दिया।
कैलाली प्रहरी कार्यालय के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि फूलबारी में पदम गिरी 33 वर्ष और भांजा प्रदीप बोहरा ने ईयर फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए अपने सगे भाई ओर सगे मामा गणेश गिरी 34 वर्ष को मिल कर इस कदर मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।
दोनों ने शव को मकान के आंगन में दफना दिया। पुलिस को इसकी सूचना गुप्त रूप से मिली । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर शव को निकाला । शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौपा । दोनों हत्यारोपितों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।