जिस हत्यारोपित को पुलिस काली नदी में बहा समझ रही थी, वह 436 दिन बाद हत्थे चढ़ा
पिथौरागढ़ में एक किशोर अनुज सिस्ताल की हत्या के बाद आरोपी सुरेंद्र राम उर्फ सुकू ने काली नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस और लोगों ने उसे मृत मान लिया था। 436 दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य हत्या के मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुरेंद्र जीवित है और नेपाल में घूम रहा है।

जासं, पिथौरागढ़। किशोर की हत्या कर काली नदी में छलांग लगाने वाले जिस हत्यारोपी को पुलिस ही नहीं आम लोग भी डूब कर मृत समझ चुके थे, उसे पुलिस ने 436 दिन बाद गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार छलमाछिलासो निवासी 17 वर्षीय अनुज सिस्ताल धारचूला निवासी बुआ के घर आया था। 15 जून 2024 को गर्ब्यांगखेड़ा के पास आरोपित सुरेंद्र राम उर्फ सुकू ने अनुज के गले में चाकू मार दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोग अनुज को निकट के सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। इसी बीच आरोपित ने काली नदी में कूद मार दी। जून में ग्लेशियरों के पिघलने से काली नदी का प्रवाह प्रचंड रहता है।
नदी किनारे खड़े लोगों ओर पुलिस ने सुरेंद्र को कुछ देर बहते और नदी के बीच में समाते देखा। थोड़ी देर बाद वह नजर नहीं आया। उसके डूबने और बहने की आशंका पर उसे मृत समझ लिया। हत्या का मामला दर्ज होने के साथ ही बंद हो गया और कानूनी प्रक्रिया रुक गई। लोगों की जुबान पर कुछ दिनों चर्चा के बाद बात आई गई हो गई।
इस तरह खुला मामला
सात जून को धारचूला नगर में देर सायं कमलेश दानू की चाकू गोदकर हत्या कर गई थी। हत्या के बाद तत्काल आरोपितों के फरार होने और नेपाल भागने की बात फैली। कमलेश हत्याकांड के धारचूला में बबाल हो गया। जनता सड़को पर उतरी, पुलिस, प्रशासन पर आरोप लगे,कोतवाली का घेराव हुआ।
आरोपितों के नेपाल भागने को लेकर पुलिस पर चौतरफा दबाव बढ़ने लगा। इसी दौरान पिता कुंदन ने भी अपने अनुज के हत्यारोपित सुरेंद्र के नेपाल में होने और और खुलेआम घूमने की जानकारी दी। पुलिस हत्यारे के काली नदी में बहकर मरने की बात झूठी बताई।
जनता कमलेश के साथ अनुज के हत्यारे को पकड़ने की मांग पर सड़कों उतरी रही। कमलेश हत्याकांड के तीनों आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके है।
कोतवाल विजेंद्र साह ने रविवार सुबह आंदोलन का नेतृत्व करने वाले गौरव सेनानी संगठन के पूर्व कैप्टन भूपाल रावल को सूचना दी कि अनुज सिस्ताल का हत्यारोपित सुरेंद्र उर्फ सुकू गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।