Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत मामले की फिर होगी जांच, CMO की अध्यक्षता में होगा कमेटी का गठन

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:17 PM (IST)

    पिथौरागढ़ में जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत के मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने पुन जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था और न्यायिक जांच की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग ने अब फिर से जांच का फैसला किया है।

    Hero Image
    मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत मामले की फिर होगी जांच।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, पिथौरागढ़। बीती जुलाई माह में जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत के मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रीति पंत ने पुन: जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती 11 जुलाई को मुनस्यारी के एक गांव में जंगली मशरूम खाने से कुंती देवी और उनकी नातिन रिया की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें उपचार के लिए मुनस्यारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी हालत नहीं सुधरने पर दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया।

    इधर, हल्द्वानी पहुंचने तक दोनों ने दम तोड़ दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग उठाई थी। स्वास्थ्य विभाग ने जांच भी कराई। इस बीच क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि लोगों के जो बयान लिए गए थे, उसमें लीपापोती की गई।   जांच से अंसतुष्ट मर्तोलिया ने मामले की न्यायिक जांच की मांग उठाई थी।

    इधर स्वास्थ्य विभाग ने मामले की फिर जांच का निर्णय लिया है। अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रीति पंत ने सीएमओ को भेजे पत्र में जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। जांच कमेटी सीएमओ की अध्यक्षता में बनेगी। प्रशासन द्वारा भी एक अधिकारी को कमेटी में नामित किया जाएगा।