Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champawat News: धौन रोड से बड़ौली तक की सड़क नाले में तब्दील, ग्रामीण परेशान, पैदल आना-जाना भी मुश्किल

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:51 PM (IST)

    चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर स्वाला के समीप धौन रोड से बड़ौली तक सड़क बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल है जिससे बुजुर्ग बीमार और छात्रों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द ठीक करने की मांग की है। एनपीसीसी ने अस्थाई रूप से सड़क को खोल दिया है। **पिथौरागढ़ न्यूज़** में सड़क की बदहाली से लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    बड़ौली रोड पर बह रहे नाले को पार कर आवाजही करते ग्रामीण: सौ. ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के समीप धौन रोड से बड़ौली तक की सड़क बदहाल हो गई है। मानसून काल में लगातार हो रही वर्षा से सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव से कट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से हल्के वाहनों की आवाजाही तो दूर, पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की सुबह ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क से बह रहे पानी को पार कर आवाजाही की। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द ठीक कर सुरक्षित आवाजाही लायक बनाने की मांग की है। धौन रोड से बड़ौली तक की 6.55 किलोमीटर लंबी सड़क बड़ौली गांव और आसपास की कई ग्रामीण आबादी को जोड़ती है, लेकिन पिछले तीन दिन से हो रहे कटाव के चलते कई जगह काजवे बंद होने से वर्षा का पानी सड़क पर आने से रोड कई जगह नाले में तब्दील हो गई है।

    इससे क्षेत्र के लोगों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग, बीमार, छात्र-छात्राओं और गर्भवती महिलाएं आवाजाही नहीं कर पा रही हैं। ग्राम प्रधान प्रेम थ्वाल, भावेश थ्वाल, गणेश थ्वाल, लक्ष्मी दत्त, विजय थ्वाल, तुलसी थ्वाल आदि ने रोड को जल्द से जल्द आवाजाही के लिए सुचारू करने की मांग की है।

    सड़क की निर्माणदाई एजेंसी एनपीसीसी (नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रेशन कार्पोरेशन लिमिटेड) के परियोजना प्रबंधक अभिषेक यादव ने बताया कि स्वाला के ऊपर हिस्से से मलबा आने की वजह से पानी सड़क पर आ गया था। उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से सड़क को खोल दिया गया है।