Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:53 PM (IST)
लोहाघाट में नवनिर्वाचित प्रमुख और उनके समर्थकों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की पत्नी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जिसमें आपराधिक धमकी और तोड़फोड़ के आरोप भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते यह घटना हुई।
संवाद सहयोगी, जागरण लोहाघाट । नवनिर्वाचित प्रमुख व नौ समर्थकों पर घर में घुसकर मारपीट के आरोप में प्राथमिकी हुई है। प्रमुख चुनाव की रात हुई घटना के मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की पत्नी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लोहाघाट हथरंगिया निवासी भागीरथी बोहरा ने तहरीर में कहा है कि नवनिर्वाचित प्रमुख महेंद्र ढेक और उनके नौ समर्थक 14 अगस्त की रात 11:25 बजे गिरोह बनाकर घर में घुस गए। हथियार लहराते हुए आरोपित शयन कक्ष में घुस गए। गली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। घर में तोड़फोड़ कर सामान बिखेर दिया। उन्होंने, पति और बच्चे ने भागकर जान बचाई।
बाद में सूचना देने पर पुलिस पहुंची। तब आरोपित देख लेने की बात कहकर चले गए। आरोप है कि देर रात आरोपित फिर आए और सड़क पर खड़े होकर गाली गलौज करने लगे। पुलिस कुछ आरोपितों को साथ ले गई। घटना सीसीटीवी में कैद है।
पुलिस ने प्रमुख महेंद्र ढेक, देवेंद्र बोहरा, गिरीश ठेक, दिनेश महरा, सतीश मेहरा, गिरीश मेहरा, निर्मल फर्त्याल, अमित फर्त्याल, शिवराज बोहरा, गौतम मेहता आदि के विरुद्ध दंगा, घर में घुसकर मारपीट, दूसरे को उकसाने, आपराधिक धमकी, तोड़फोड़ करने की धाराओं में प्राथमिकी की है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में काम करने का आरोप
वादी भागीरथी बोहरा के पति गोविंद बोहरा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हैं। पूर्व में भी जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने की वजह से महेंद्र ढेक का गुट नाराज था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।