जब DM साहब ने थामा माइक और गाया 'शिव कैलासों के वासी' मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु; IAS प्रतीक जैन का VIDEO वायरल
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ओंकारेश्वर मंदिर में 'शिव कैलासों के वासी' भजन गाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उनकी मधुर आवाज से श्रद्धालु मं ...और पढ़ें

पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर में शिव भजन गाते जिलाधिकारी प्रतीक जैन।
बृजेश भट्ट, जागरण रुद्रप्रयाग: जिस व्यक्ति के स्वरों में सुर, ताल, लय और छंद की प्रचुरता हो, वह जीवन के कठिन पथ पर अपने कर्तव्यों की लयबद्ध समझ भी विकसित कर लेता है।
प्रशासनिक रूप से चुनौतियों से भरे रुद्रप्रयाग जिले में भी यही संतुलन और संवेदनशीलता देखने को मिली, जब जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने भक्ति–रस की धारा बहाकर सभी को अचंभित कर दिया।
View this post on Instagram
शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डीएम जैन ने अपनी मधुर और मनोहारी आवाज में शिव कैलासों के वासी, धौलीधारों के राजा, शंकर संकट हरना.. भजन प्रस्तुत किया।
उनके सुरों ने जैसे ही मंदिर प्रांगण में गूंज भरी तो श्रद्धालु, स्थानीय लोग और यात्री मंत्रमुग्ध होकर भक्ति–भाव में सराबोर हो उठे।
प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच डीएम प्रतीक जैन अपनी सधी हुई लय, गूंजती वाणी और भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ मुख्य आकर्षण बन गए।
उनकी प्रस्तुति ने लोगों में इस अनुभूति को जन्म दिया कि मानो कोई अनुभवी भजन–गायक मंच पर साधना में लीन हो। बच्चों से लेकर महिलाओं तक हर कोई उनकी गायकी से अभिभूत दिखाई दिया।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल भी उनकी प्रस्तुति देखकर अचंभित रह गईं। यह क्षण न केवल शीतकालीन यात्रा को नई ऊर्जा देने वाला बना, बल्कि प्रशासनिक और मानवीय संवेदनाओं के सुंदर संगम का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत कर गया।
राजस्थान के मूल निवासी प्रतीक जैन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। गायन उनका बचपन से ही शौक रहा है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में तापमान -14°C, राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट; जानें दिल्ली-यूपी के मौसम का हाल
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में पीएम मोदी की सौगात, 125 करोड़ की बिजली परियोजना से जगमग होगी केेदारघाटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।