Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath जाने को लेकर यात्रियों व पुलिस में धक्कामुक्की, भांजी लाठियां; बदरीनाथ यात्रा पड़ावों पर रोके यात्री

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:09 PM (IST)

    मौसम विभाग के अलर्ट के कारण रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए रोक दी है। पुलिस यात्रियों को जवाड़ी से आगे नहीं जाने दे रही है और सोनप्रयाग में बैरिकेडिंग की गई है। कुछ यात्रियों ने बैरियर तोड़कर आगे जाने की कोशिश की जिससे पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्रा बंद है।

    Hero Image
    12 अगस्त से तीन दिनों के लिए यात्रा पर रोक। जागरण फाइल

    संवाद सहयोगी जागरण, रुद्रप्रयाग । भारी वर्षा के पूर्वानुमान के चलते जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा को स्थगित किया है। लेकिन, बुधवार को केदारनाथ जाने के लिए आतुर करीब 100-150 यात्री सोनप्रयाग पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों ने सोनप्रयाग में बेरियर तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया तथा लाठियां भांजी। हालांकि इसके बाद भी दो सौ से अधिक यात्री केदारनाथ की ओर चले गए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने भी इस पर स्पष्टीकरण दिया है। मौसम खुलने पर केदारनाथ पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित वापस लौटाया जाएगा।

    मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर तीन दिन का प्रतिबंध लगा दिया था। जिसको देखते हुए किसी भी यात्री को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं, बुधवार को मौसम साफ होने पर यात्री सोनप्रयाग व गौरीकुंड में पहुंच गए, तथा केदारनाथ जाने की जिद्द करने लगे।

    12 बजे दोपहर तक भी यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं देने पर यात्रियों ने पुलिस का बेरियर भी तोड़ दिया। धक्का मुक्की के बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भी भांजी। जिसमें कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है।

    पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि पुलिस के स्तर से केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह रोका जा रहा है, फिर भी कतिपय यात्री स्थानीय परिवहन के साधनों बस, मैक्स इत्यादि में बैठकर चोरी छिपे सोनप्रयाग तक पहुंच रहे हैं।

    बुधवार सुबह भी करीबन 100-150 यात्री इस प्रकार से सोनप्रयाग पहुंच गए थे और इनके द्वारा सोनप्रयाग में पुलिस के साथ नोंक-झोक कर आगे जाने का प्रयास किया गया। पुलिस के स्तर से इनको रोकते हुए आगे नहीं जाने दिया गया है। इस मामले में किसी के साथ कोई घटना नहीं हुई है। यात्रा पूरी तरीके से बंद की गयी है तथा मौसम खुलने पर केदारनाथ पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित वापस लौटाया जाएगा।

    शाम को बदरीनाथ यात्रा पड़ावों पर रोके गए यात्री

    बुधवार को मौसम साफ होने व बदरीनाथ हाईवे सुचारु होने के बाद यात्रा पड़ावों पर रोके गए यात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा गया है। लेकिन, शाम को वर्षा के बाद यात्रा पड़ावों पर यात्रियों को रोका दिया गया। बदरीनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों में करीब छह सौ से अधिक यात्री रोके गए हैं। हालांकि गुरुवार को भारी वर्षा का पूर्वानुमान के चलते बदरीनाथ धाम, हेमकुंड, रुद्रनाथ धाम, फूलों की घाटी सहित ट्रेकिंग स्थलों की यात्रा रोकी गई है।

    बीती रात्रि वर्षा के बाद बुधवार की सुबह मौसम साफ था, धूप खिलने के साथ ही प्रशासन ने यात्रा पड़ावों पर रोके गए यात्रियों को मौसम साफ रहने तक बदरीनाथ धाम तक आवाजाही कराई। वहीं, बुधवार को किसी भी यात्री को हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी नहीं भेजा गया है।

    जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि वर्षा के दौरान यात्री यात्रा से परहेज कर सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं। वर्षा के दौरान खतरों को देखते हुए गुरुवार को भी यात्रा रोकी गई है।