Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Yatra Cancel: केदारनाथ व मध्यमहेश्वर यात्रा पर लगी रोक, पढ़िए कितने दिनों तक नहीं कर सकेंगे दर्शन

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:49 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने और मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अगले 48 घंटों तक केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। मध्यमहेश्वर घाटी में भी भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    अगले दो दिन तक केदारनाथ व मध्यमहेश्वर यात्रा पर रोक

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। लगातार हुई बारिश के चलते पैदल मार्ग के कई स्थानों पर टूटने और मलबा-पत्थर पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते श्रद्धालुओं व आम-जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्घारा आने वाले दो दिन तक केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में लगातार हो‌ रही बारिश के कारण श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिससे मार्ग खतरनाक हो गया है, वहीं मध्यमहेश्वर घाटी में भी अत्यधिक बारिश हुई है।

    पैदल मार्ग के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त एवं पहाड़ी से मलबा-पत्थर गिरने की संभावना के चलते पैदल आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन के स्तर से अगले 48 घंटे (दिनांक 7 व 8 अगस्त) के लिए केदारनाथ धाम यात्रा व मध्यमहेश्वर धाम यात्रा को स्थगित किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिवसों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।