Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rudraprayag Bus Accident: नदी में गिरी बदरीनाथ जा रहे यात्रियों की बस, उफनती अलकनंदा में गुम हो गई 10 जान; Photos

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:44 PM (IST)

    यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के दर्शन को जा‌ रही बस रुद्रप्रयाग से लगभग 18 किलोमीटर आगे अनियंत्रित हो कर अलकनंदा नदी में समा गई। बस में चालक समेत 20 यात्री सवार थे। जिसमें 10 लापता चल रहे हैं। जबकि दो‌ की मौके पर ही मौत हो गई। 

    Hero Image

    अलकनंदा नदी में गिरी बदरीनाथ जा रहे यात्रियों की बस. Jagran

    image

    जागरण संवाददाता रुद्रप्रयाग। राजस्थान के यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम जा रही बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। उक्त वाहन रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ जा रहा था। बस में चालक समेत 20 यात्री सवार थे, जिसमें 10 लापता चल रहे हैं, जबकि दो‌ की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    image

    घायल आठ यात्रियों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हेली एम्बुलेंस द्वारा एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि यह रूट डेंजर जोन की श्रेणी में आता है। इसके आसपास पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

    image

    हादसा गुरुवार सुबह लगभग 7 बजकर 40 मिनट पर रुद्रप्रयाग से 18 किलोमीटर आगे घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास हुआ। बस यूके 08 पीए 7444 31 सीटर बस है। बस में गुजरात का सोनी परिवार भी सवार था। लापता यात्रियों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हैं।

    image

    इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, एसडीआरएफ सहित तमाम रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया गया।

    image

    वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने तथा नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ व्यक्ति जो कि छिटक गये थे, को रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया।

    image

    विवरण

    • कुल 20 सवारी (वाहन चालक सहित)
    • 08 घायल
    • 02 मृतक
    • 10 मिसिंग