Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath Highway 7 घंटे रहा बंद, एक हजार से ज्यादा वाहन फंसे, कांवड़ियों की बढ़ी मुसीबत

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे खांकरा और सिरोबगड़ के बीच भूस्खलन के कारण सात घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। एक हजार से अधिक वाहन फंसे रहे और दस हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुई जिनमें कांवड़ यात्री भी शामिल थे। राजमार्ग दोपहर एक बजे यातायात के लिए खुल सका जिसके बाद वाहनों की भीड़ कम हुई। यात्रियों को खाने और पानी की समस्या का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    सात घंटे अवरुद्ध रहा बद्रीनाथ हाइवे, दस हजार से अधिक यात्री फंसे रहे।

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाइवे खांकरा व सिरोबगड़ के बीच सात घंट से अधिक समय तक अवरुद्ध रहा, जिससे हाइवे के दोनो ओर एक हजार से अधिक वाहन फंसे रहे, घंटो इंतजारी करने के बाद दोपहर एक बजे हाइवे यातायात के लिए खुल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत रात्रि को हुई बारिश के बाद बद्रीनाथ हाइसे रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर सिरोबगड व खांकरा में भारी मात्रा से पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण अवरुद्ध हो गया। जिससे यहां पर आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। हाइवे खोलने के लिए एनएच द्वारा जेसीबी मशीने तो लगाई गई थी, लेकिन मलबा अधिक होने के कारण बोल्डर व मलबा हटाने के लिए काफी समय लग गया।

    मलबा हटाने के लिए छोटी मशीने ही लगाई गई थी, जिससे अधिक समय लगने से यात्रियों में भी भारी आक्रोश देखा गया। हाइवे अवरुद्ध होने से यात्रियों भारी संख्या में यहां फंस गए। हाइवे के दोनो ओर सैकड़ों वाहनों की भीड़ लग गई।

    दस हजार से अधिक यात्री यहां फंस गए, विशेषकर कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ थी। यात्रियों को तमाम असुविधा से जूझना पड़ा। यात्रियो को पानी, खाने जैसी समस्याओ से भी जूझना पड़ा। हालांकि यहां पर हाइवे अवरुद्ध होने की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था।

    वहीं दोपहर एक बजे हाइवे पर आवाजाही शुरू हो सकी। लेकिन हाइवे के दोनो ओर वाहनों की भारी भीड़ के चलते घंटो वाहनों को जाम में फंसे रहना पड़ा, जिस कारण भी यात्रियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी।