Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को मौत के मुंह से खींच लाया पति, दरवाजा तोड़कर घर में घुसे गुलदार पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर बचाई जान

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:27 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में एक गुलदार घर में घुसकर महिला पर हमला कर दिया। पति ने साहस दिखाते हुए गुलदार को डंडे से भगाया और पत्नी की जान बचाई। महिला घायल हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में गुलदार के आतंक से दहशत का माहौल है। वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है।

    Hero Image
    सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती गुलदार हमले से घायल महिला कुशला देवी।- जागरण

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत तड़के दरवाजा तोड़कर घर में घुसे गुलदार ने एक परिवार की सांसें अटका दीं। उसने सो रही महिला पर झपटा मारा और जबड़े से खींचकर ले जाने लगा। पत्नी की जान जोखिम में देख पति ने साहस दिखाया और डंडे से गुलदार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खुद की परवाह किए बिना वह तब तक भिड़ता रहा, जब तक गुलदार पस्त नहीं हुआ। गुलदार के भागने पर परिवार की जान पर जान आई। इस हमले से महिला के मुंह और सिर पर चोट आई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तयमुनि में भर्ती कराया गया है। उसके मुंह पर सात टांके लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलदार के जबड़े से पत्नी को खींच लाने की यह घटना मंगलवार तड़के चार बजे नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत नाकोट गांव की है। गांव का नत्थी लाल अपने परिवार के साथ सो रहा था। अचानक दरवाजा तोड़कर गुलदार कमरे में घुस गया। उसने नत्थी लाल की पत्नी कुशला देवी पर हमला कर दिया और उसे घसीटने लगा।

    चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में सो रहे तीन बच्चे और नत्थी लाल भी जाग गया। सुबह की आंख खुलने से पहले ही परिवार पर अचानक आए मुसीबत के पहाड़ ने नत्थी लाल दहशत में आ गया। हालांकि उसने हिम्मत से काम लिया। घर में रखे डंडे से गुलदार पर वार कर दिया। इस पर गुलदार और आक्रामक हो गया। वह नत्थी लाल पर झपटने लगा, लेकिन लगातार वार करने से गुलदार के हौसले पस्त हो गए और वह भा गया। नत्थी लाल का कहना है कि अचानक हमले से आंखों के सामने पहले तो अंधेरा छा गया था, लेकिन घर में डंडा ही बचाव का जरिया बना। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

    इधर, क्षेत्र में गुलदार के लगातर हमले से लोगों में दहशत है। पिछले दिनों सिल्लाबामण गांव के बाराकोट तोक में महिला पर गुलदार ने हमला किया था। किरोड़ा की अंबिका पर भी स्कूल जाते समय गुलदार ने हमलावर हुआ था लेकिन उसने छाते से वार कर खुद को बचाया था। पिछले सप्ताह गंगतल में महिला गुलदार के हमले में घायल हुआ थी। जखोली विकास खंड में तीन महिलाओं को गुलदार निवाला बना चुका है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun News: छांगुर गिरोह के चंगुल में फंसी पीड़ित के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज, पीड़ित ने कोर्ट में बताई आपबीती