Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर की डोली रवाना, 21 मई को पूर्वाह्न 11.30 बजे खुलेंगे कपाट

    Updated: Mon, 19 May 2025 12:19 PM (IST)

    पंचकेदारों में से द्वितीय केदार श्री श्री मदमहेश्वर जी की डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मद्महेश्वर धाम के लिए रवाना हो गई है। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने विधि विधान से डोली को प्रस्थान करवाया। मंदिर के कपाट 21 मई को पूर्वाह्न 11.30 बजे खुलेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। डोली 20 मई को गौंडार पहुंचेगी।

    Hero Image
    द्वितीय केदार श्री श्री मदमहेश्वर जी की डोली रवाना

     जागरण संवाददाता, रूद्रप्रयाग। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वरजी की चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मदमहेश्वरधाम हेतु प्रस्थान हो गई है। पूजा-अर्चना विधि-विधान से केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने चलविग्रह डोली को श्री मदमहेश्वरहेतु प्रस्थान करवाया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा हक हककहूकधारी एवं तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष बुधवार 21 मई पूर्वाह्न 11.30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से खुलेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा भगवान मदमहेश्वरजी के कपाट खुलने के अवसर हेतु तैयारियां की गयी है श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलो से सजाया गया है।

    बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीते कल रविवार 18 मई को श्री मदमहेश्वरजी की चलविग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ परिसर में विराजमान हो गयी। आज 19 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रथम पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी प्रवास हेतु प्रस्थान हुई है।

    कल 20 मई द्वितीय पड़ाव गौंडार प्रवास रहेगा तथा 21 मई सुबह को श्री मदमहेश्वरपहुंचेगी एवं इसी दिन बुधवार 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे द्वितीय केदार मदमहेश्वरजी के कपाट खुलेंगे।

    भगवान मदमहेश्वरजी की डोली के श्री प्रथम पड़ाव रवाना होने के अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग सहित बीकेटीसी पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत,वरिष्ठ पुजारी शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, श्री मदमहेश्वरके पुजारी शिवलिंग स्वामी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी,श्री ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता देवानंद गैरोला भंडार प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी, पंच गौंडारी हक-हकूकधारी, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित,देवरा प्रभारी देवेंद्र पटवाल,डोली प्रभारी दीपक पंवार,विदेश शैव, प्रेम सिंह रावत, नवीन शैव, वीरेश्वर भट्ट आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: पांच केदारों में प्रमुख है मदमहेश्वर