Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार के व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, ठेकेदारी कर मकान बनाने का करता था काम

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 05:25 AM (IST)

    बिहार में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक ठेकेदारी करता था और मकान बनाने का काम भी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। गजा क्षेत्र में तीन साल से ठेकेदारी कर मकान बनाने का काम कर रहे बिहार निवासी तैयज आलम (40) का गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर शव लटका मिला। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल गजा-चाका मोटर मार्ग के पास जंगल में पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयज की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है। वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

    तैयज आलम के मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार तैयज आलम मूल रूप से ग्राम बागीचा, थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज, बिहार के निवासी थे और बीते तीन साल से वह गजा-चाका रोड पर मातृछाया के पास किराये के भवन में रहते थे। जबकि, उनका परिवार बिहार में ही रहता है।

    बताया कि ठेकेदार तैयज बुधवार को भी रोजाना की तरह काम पर गए थे, लेकिन शाम को वह कमरे पर ही नहीं लौटे। काफी तलाशने के बाद भी उनके नहीं मिलने पर यह सूचना पुलिस चौकी गजा को दी गई। इस पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। गुरुवार को पुलिस को ठेकेदार की बाइक गजा से चार किमी दूर चाका रोड पर खड़ी मिली।

    आसपास ढूंढने पर जंगल में ठेकेदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका मिला। गजा पुलिस चौकी प्रभारी मनीष नेगी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।