Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Accident: टिहरी में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन खाई में गिरने से चार घायल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:28 PM (IST)

    टिहरी के कैम्पटी क्षेत्र में सुमन क्यारी के पास एक पिकअप वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार चार लोगों में से दो ऊपर ही छटक गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। दो गंभीर घायलों को रेस्क्यू कर देहरादून रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष कैम्पटी महिपाल सिंह रावत के अनुसार हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। पिकअप वाहन मोरी से विकासनगर जा रहा था।

    Hero Image
    पिकअप वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई से नदी में गिर गया. Jagran

    जासं, नई टिहरी। थाना कैम्पटी क्षेत्र में सुमन क्यारी के पास एक पिकअप वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई से नदी में गिर गया है। चौकी नैनबाग की पुलिस टीम मौके पर है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में चार लोग सवार थे। जिसमें से दो लोग ऊपर ही छटक गए थे, जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है, उक्त दो व्यक्तियों को सामान्य चोटें आई हैं। जबकि दो गंभीर घायलों को रेस्क्यू कर दो अलग-अलग एम्बुलेंस से देहरादून रैफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष कैम्पटी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि यह हादसा रविवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। जब पिकअप वाहन यूके07 टीडी 6512 मोरी से विकासनगर की ओर जा रहा था। वाहन में सवार सभी युवक ग्राम नूरानी नैटववाड, थाना मोरी (उत्तरकाशी) के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान वाहन चालक नवीन (22) पुत्र शिवदयाल, परमेश लाल (25) पुत्र दिल्लू लाल, विपिन नेगी (18) पुत्र सैन सिंह और सुरतन लाल (18) पुत्र बंसलाल के रूप में हुई है।