Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के ट्रक का पिछला हिस्सा चेसिस से अलग होकर सड़क पर पलटा, 14 घायल

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:32 PM (IST)

    कंडीसौड़ में गंगोत्री से गंगाजल लेकर लौट रहे हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक का पिछला हिस्सा टूटने से 14 यात्री घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी कमांद में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    टिहरी गढ़वाल कांवड़ यात्रियों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 14 घायल।

    जागरण संवाददाता, कंडीसौड़। गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर लौट रहे हरियाणा के कांवड़ यात्रियों के ट्रक का पिछला हिस्सा चेसिस से उखड़कर सड़क पर पलट गया। इससे ट्रक में सवार 14 कांवड़ यात्री घायल हो गए। चार कांवड़ यात्री गंभीर घायल हुए हैं, उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाम थाना क्षेत्र में हुआ। छाम थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि हरियाणा के जनपद रेवाड़ी, गांव रामगढ़ में रहने वाले 38 कांवड़ यात्रियों का दल 16 जुलाई को हरियाणा से गंगोत्री के लिए निकला था। रविवार को दल गंगोत्री से गंगाजल लेकर ट्रक और मोटर साइकिलों पर वापस जा रहा था।

    इस दौरान कमांद सांकरी के पास वैलधार ढाल पर ट्रक का पिछला हिस्सा चेसिस से अलग होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में 14 कांवड़ यात्री सवार थे। अन्य 24 कांवड़ यात्री मोटर साइकिल से और पैदल चल रहे थे। पुलिस ने 108 सेवा से घायल कांवड़ यात्रियों को सीएचसी कमांद पहुंचाया।

    वहां से चार घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य छह घायलों का उपचार सीएचसी कमांद में चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती गंभीर घायलों में अनूप (40), गोविंद (25), नितिन (18), मनीष (22) शामिल हैं। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।