Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Crime: नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:27 PM (IST)

    लंभगांव पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लड़की को देहरादून से बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया है। आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

    Hero Image
    नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार.Concept Photo

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। थाना लंबगांव पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं नाबालिग को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बीते 22 जून को थाना लंबगांव में एक स्थानीय निवासी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की।

    पुलिस टीम ने तकनीकी व अन्य सूचना के आधार पर बीते शुक्रवार को नाबालिग को देहरादून से एक युवक के पास से बरामद कर लिया है। वहीं आरोपित युवक सौरभ सोनी निवासी ल्वार्खा पट्टी, रौनद रमोली, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया है।

    लंबगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ के दौरान आरोपित युवक की ओर से पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगाने और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने की जानकारी सामने आई है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं पीड़िता का मेडिकल परीक्षण व मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने की कार्रवाई नियमानुसार की गई। पीड़िता को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया है।