Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवप्रयाग में भारी बार‍िश की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर आया बोल्डर-मलबा, 12 घंटे बाधित रहा रास्‍ता

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:46 PM (IST)

    देवप्रयाग में भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 12 घंटे बाधित रहा जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। हाईवे तीन जगह अवरुद्ध होने से वाहनों की लंबी कतारें लगीं। राजमार्ग विभाग ने मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया। नई टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग समेत 60 मार्ग बाधित हुए जिससे विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई।

    Hero Image
    ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए बडे़-बड़े बोल्डर।- जागरण

    संवाद सूत्र, देवप्रयाग। भारी वर्षा के चलते बोल्डर व मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 12 घंटे बाधित रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    भारी वर्षा के चलते रविवार मध्यरात्रि बाद देवप्रयाग के निकट बदरीनाथ हाईवे तीन स्थानों पर अवरुद्ध हो गया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने मोर्चा संभालते हुए मलबा हटाया और करीब 12 घंटे बाद राजमार्ग पर यातायात सुचारू कराया। मार्ग बंद होने के दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान काफी संख्या में वाहन देवप्रयाग से पौड़ी होते हुए श्रीनगर तक पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे देवप्रयाग में डिग्री कालेज से मुल्या गांव तक तीन जगहों पर अवरुद्ध हो गया। इससे सोमवार सुबह ऋषिकेश व श्रीनगर से निकले वाहन यहीं फंस कर रह गए। वहीं गैरसैण विधानसभा सत्र में जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार सहित कई लोग मार्ग पर घंटों तक यहां फंसे रहे। थाना प्रभारी लखपत बुटोला ने बताया एनएच की ओर से तीनों स्थानों पर जेसीबी व कटर मशीन लगाकर बोल्डर हटाने का काम शुरू किया गया। किसी तरह दोपहर तक वन-वे यातायात शुरू किया जा सका। राजमार्ग अवरुद्ध होने से वाहनों की लंबी कतार लगने की साथ ही अखबार, दूध, सब्जी, दवा आदि की आपूर्ति भी प्रभावित रही। उधर, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भूस्खलन के कारण कई जगहों पर मार्ग खुलने और बंद होने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    अतिवृष्टि से जनपद के कुल 60 मार्ग हो गए थे बाधित

    नई टिहरी : भारी वर्षा के चलते रविवार को जनपद में ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 60 मोटर मार्ग बाधित हो गए। इनमें लोनिवि के कुल 36 व पीएमजीएसवाई के कुल 24 मोटर मार्ग बाधित हुए। इनमें से 32 मोटर मार्गों को दिनभर में अलग-अलग समय अंतराल में यातायात के लिए सुचारू कर लिया गया, लेकिन 28 मार्ग देर शाम तक भी बाधित रहे। इसके अलावा जनपद के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि व भू-स्खलन के कारण विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है।

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि विकासखंड भिलंगना के घुत्तू क्षेत्र, विकासखंड जाखणीधार के मंदार क्षेत्र, विकासखंड प्रतापनगर के मोटणा, विकासखंड नरेंद्रनगर के कौडियाला क्षेत्र व विकासखंड चंबा के नकोट क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को दोपहर बाद में सुचारू कर दिया गया। जबकि अन्य जगहों पर सुचारीकरण की कार्रवाई गतिमान है। इसके अलावा विकासखंड चंबा के नकोट क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन के सुचारीकरण की कार्रवाई जारी है।