Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में सैलानियों को भायी देहरादून से 3 घंटे दूर मौजूद ये झील, बोटिंग का उठाया लुत्फ; कहा 'Feeling Awesome'

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 24 May 2025 05:37 PM (IST)

    Uttarakhand Tourism मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने से टिहरी झील में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। कोटी कॉलोनी और डोबरा में बोटिंग पॉइंट पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। सप्ताहांत में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे बोट संचालकों और स्थानीय व्यवसायों को फायदा हो रहा है। बोटिंग शुल्क 300 रुपये से 1000 रुपये तक है।

    Hero Image
    कोटी कालोनी बोटिंग प्वाइंट पर पर्यटकों के लिए सजाई गई बोट। Jagran

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का दौर शुरू होते ही टिहरी झील सहित आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हाेने लगा है। कोटी कालोनी के अलावा डोबरा में नए खुले बोटिंग प्वाइंट में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। खासकर वीकेंड के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक टिहरी झील में साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मुख्यालय के समीप कोटी कालोनी में बोटिंग प्वाइंट खुलने के बाद से टिहरी झील में साहसिक पर्यटन गतिविधियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है और लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते पर्यटक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं। जहां उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे नजारे देखने को मिल रहे हैं।

    वीकेंड में पहुंच रहे करीब पांच हजार पर्यटक

    वहीं गर्मी के कहर से भी काफी हद तक राहत मिल रही है। जिसके चलते टिहरी झील के कोटी कालोनी में संचालित बोटिंग प्वाइंट पर भी भारी संख्या में पर्यटकों को पहुंचना जारी है। चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग होने के कारण भी यहां पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। खासकर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को वीकेंड के दिनों में यहां पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है।

    बोट संचालकों के अनुसार कोटी कालोनी में वीकेंड के दौरान करीब पांच हजार पर्यटक रोजाना पहुंच रहे हैं। वहीं सामान्य दिनों में यह संख्या ढ़ाई से तीन हजार की बीच रहती है। जिससे बोट संचालकों सहित बोटिंग प्वाइंट के आसपास चाय, मैगी, नमकीन-बिस्किट सहित स्थानीय उत्पादों का स्वरोजगार करने वाले स्थानीय युवाओं के भी चेहरे खिले हुए हैं।

    वर्तमान समय में कोटी कालोनी बोटिंग प्वाइंट में 104 बोट संचालित हो रही हैं। यहां बोटिंग के लिए मात्र 300 रूपये से लेकर एक हजार रूपये प्रति व्यक्ति तक बोट के अनुसार का शुल्क लिया जाता है। इतना कम रेट होने के कारण भी बड़ी संख्या में पर्यटक टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।

    मैदानी इलाकों में गर्मी के कारण भारी संख्या में पर्यटक टिहरी झील का रूख कर रहे हैं। यहां बोटिंग के लिए भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से बोट संचालकों सहित चाय, मैगी आदि का स्वरोजगार करने वाले युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। - कुलदीप पंवार, संयोजक बोट यूनियन

    खासकर वीकेंड के दौरान टिहरी झील में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में पर्यटक कोटी कालोनी बोटिंग प्वाइंट पर टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। जिससे बोट संचालकों व स्वरोजगारी युवाओं के चेहरे खिले हुए हैं। - मोहित रावत, बोट संचालक कोटी कालोनी

    टिहरी झील में साहसिक गतिविधियां पर्यटन की दृष्टि से नए आयाम गढ़ रहीं हैं। डोबरा में खुले नए बोटिंग प्वाइंट पर भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। विभाग की ओर से भी बोट संचालकों व पर्यटकों को हर सुविधा और सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है। - सोबत सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी, टिहरी