Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tehri Garhwal News: बाइक सवार दो युवकों की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर में कौडार-दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक आधार कार्ड अपडेट कराने उत्तरकाशी गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image
    बाइक सवार दो युवकों की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। विकासखंड प्रतापनगर की उपली रमोली पट्टी के ग्राम ओनालगांव के निकट कौडार-दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग पर सोमवार रात को एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने युवकों के स्वजन और पुलिस को इसकी सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद किसी तरह दोनों युवकों को खाई से निकाला गया। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जिससे उनके गांव और पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। सोमवार रात को उत्तरकाशी से दो युवक कौडार-दीनगांव-मुखेम मार्ग पर बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

    लेकिन, रात करीब आठ बजे ओनालगांव के पास अंधेरा ज्यादा होने के कारण उनकी बाइक करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें विपिन पोखरियाल (17) पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम पोखरी और बालकृष्ण राणा (19) पुत्र गोविंद राणा निवासी मुखमालगांव की मौके पर ही मौत हो गई।

    क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश पोखरियाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि दोनों युवक अपने आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए सुबह घर से प्रतापनगर ब्लाक के लिए निकले थे। लेकिन, ब्लाक कार्यालय में तकनीकी खराबी के कारण आधार अपडेट न होने के चलते दोनों युवक आधार अपडेट कराने उत्तरकाशी चले गए।

    दिनभर काम कराने के बाद देर शाम घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने खाई से दोनों युवकों को सड़क तक पहुंचाया।

    लंबगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शवों का पंचनामा भरने के बाद स्वजन को सौंपा गया। मंगलवार को गमगीन माहौल में दोनों युवकों की पैतृक घाट पर अंत्येष्टि की गई।

    दुर्घटना पर प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी, पूर्व विधायक विजय पंवार, ब्लाक प्रमुख मनीषा पंवार, पूर्व प्रमुख प्रदीप रमोला, जिपंस विजय पंवार, प्रकाश रमोला, विशन रांगड, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, देवी सिंह पंवार, ममता पंवार, गुलाब पंवार, चंद्रशेखर पैन्यूली ने दुख जताया है।