Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में टिहरी के दो युवकों की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 06:46 PM (IST)

    गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने से टिहरी गढ़वाल के दो युवकों सतीश राणा और जितेंद्र सिंह की मौत हो गई। दोनों गोवा के एक नाइट क्लब में काम करते थे। विध ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात हुए भीषण अग्निकांड।

    संवाद सहयोगी जागरण, नई टिहरी: गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात हुए भीषण अग्निकांड में टिहरी जनपद के जाखणीधार ब्लाक के दो युवकों चाह गडोलिया निवासी सतीश राणा (27) व देवप्रयाग ब्लाक के संकुल्ड चंद्रबदनी गांव के जितेंद्र सिंह (22) की मृत्यु हो गई। दोनों आजीविका के लिए गोवा के गोवाबर्च बाय रोमियो मेन नाइट क्लब में काम करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शवों को शीघ्र गांव तक पहुंचाने, तथा पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

    जितेंद्र सिंह के पिता संता सिंह कोरोना काल से लापता हैं। छोटा भाई दुबई में होटल में कार्यरत है। लेकिन, हादसे से परिवार के सपने बिखर गए।

    परिवार की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए चाह गडोलिया निवासी सतीश राणा के पिता सुरेंद्र सिंह राणा और मां संगीता देवी खेती-बाड़ी कर परिवार चलाते हैं। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई सौरभ स्वरोजगार करता है।

    आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सतीश ने 12वीं के बाद ही होटल उद्योग में काम करने का निर्णय लिया था। एक वर्ष पहले ही वह गोवा नौकरी करने गया था। सतीश का शव देर शाम दिल्ली पहुंचने की संभावना है और मंगलवार को गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: टिंडरबॉक्स, फ्यूज जलाया और ब्लास्ट... कैसे हुई 25 लोगों की मौत?

    यह भी पढ़ें- गोवा अग्निकांड: अल्मोड़ा के चार लोगों की जलकर मौत, एकमात्र जीवित बची महिला सदमे में, गांव में पसरा मातम