आवारा आतंक: ऊधमसिंह नगर में हर माह 2000 लोगों को काट रहे कुत्ते, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद प्रशासन सुस्त
ऊधम सिंह नगर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है जहां हर महीने लगभग दो हजार लोग इनके काटने से पीड़ित हैं। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद प्रशासन की सुस्ती बरकरार है। जिले में कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस नहीं हैं और बधियाकरण की गति भी धीमी है। रुद्रपुर नगर निगम ने कुछ प्रयास किए हैं लेकिन अन्य क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक है।

जिलेभर में यह है स्थिति
-
स्ट्रीट डाग: करीब 60,000 -
डाग बाइट: हर माह करीब दो हजार -
वैक्सीनेशन: 3500-4000 -
शेल्टर हाउस: एक भी नहीं -
एबीसी सेंटर: रुद्रपुर, काशीपुर -
पंजीकरण: नगर निगम रुद्रपुर में 70, काशीपुर में 26 -
दोनों निगम में सात-सात सदस्यीय चिकित्सक समेत दो टीमें कार्य कर रही हैं।
कुत्तों के पंजीकरण कराने को लेकर नहीं गंभीरता
पंजीकरण शुल्क
रुद्रपुर निगम में अब तक 4700 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है। कार्यवाही जारी है और लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा। शेल्टर हाउस के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। - नरेश चंद्र दुर्गापाल, नगर आयुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।