Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar News: आबकारी टीम को जंगल में सुलगती मिली भट्टी, 310 लीटर कच्ची शराब बरामद

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:10 PM (IST)

    उधमसिंह नगर के रघुलिया गांव में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 310 लीटर कच्ची शराब बरामद की। सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन सिंह कन्याल के नेतृत्व में टीम ने जंगल में सुलगती भट्टियों को नष्ट किया। एक आरोपी से 40 लीटर शराब बरामद हुई जो भागने में सफल रहा। टीम ने 5000 किलो लहन भी नष्ट किया।

    Hero Image
    आबकारी टीम को जंगल में सुलगती मिली भट्टी, 310 लीटर कच्ची शराब बरामद

    जागरण संवाददाता, खटीमा। आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम रघुलिया में छापा मारकर 310 लीटर कच्ची शराब व एक बाइक बरामद की। टीम ने जंगल में सुलगती मिली भट्टियों को नष्ट कर दिया।

    सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन सिंह कन्याल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने कच्ची शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में टीम ने ग्राम रघुलिया में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापे। उन्होंने एक आरोपित के कब्जे से बाइक पर ट्यूब में रखी 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपित भागने में सफल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 40 पाउचों में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपित के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में प्राथमिकी पंजीकृत की गई। टीम ने बनगवां जंगल में सुलगती दो भट्टियों व पांच हजार किलो लहन को भी नष्ट किया।

    कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 310 लीटर कच्ची शराब बरामद की। टीम में आबकारी निरीक्षक लालू राम, उप आबकारी निरीक्षक जगदीश कुमार, नितेश भारद्वाज, दीपक चंद्र, पंकज जोशी आदि शामिल थे।

    एसएसबी के शिविर में 170 ग्रामीणों का हुआ इलाज

    एसएसबी 57वीं वाहिनी की ओर से सीमा चौकी मेलाघाट के ग्राम सिसैया में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें वाहिनी के चिकित्सकों ने 170 ग्रामीणों का इलाज कर दवाएं दी।

    कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन व वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) डॉ.बीबी सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में वायरल रोग, मौसमी बीमारी, तीव्र एवं दीर्घकालिक रोगों के मरीज पहुंचे, जिन्हें चिकित्सकों ने परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई।

    चिकित्सकों ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। साथ ही संतुलित आहार लेने एवं योगाभ्यास को अपनाने की सलाह दी। इस दौरान पूर्व प्रधान दीपक, निरीक्षक मोहर सिंह, मुख्य आरक्षी विकास, प्रवेश आदि मौजूद थे।