Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:47 PM (IST)
काशीपुर में एक दुखद घटना में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नैनी पेपर मिल के एक कर्मचारी अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
संस, काशीपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। लालकुआं के राजीव नगर बंगाली कालोनी निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार पुत्र चंद्रभूषण यहां मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर मिल के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वह यहां मुरादाबाद रोड स्थित ग्राम हरियावाला में अकेले एक कमरा किराए पर लेकर नौकरी कर रहा था। शनिवार को उसका ड्यूटी से आफ था, तो वह रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक से काशीपुर की ओर जा रहा था।
इस दौरान हरियावाला चौक स्थित पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस बीच किसी ने घटना की सूचना कुंडा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही घटना की सूचना लालकुआं में स्वजन को दी। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे शुभम ने बताया मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटे था। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। वह काशीपुर नैनी पेपर मिल में पिछले लगभग 5-6 महीने से काम कर रहा था।
कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।