Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar News: काशीपुर में एआरटीओ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 85 चालान, 15 वाहन सीज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:59 PM (IST)

    काशीपुर में एआरटीओ विभाग ने ओवरलोड और बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन टीम ने 85 चालान किए और 15 वाहनों को सीज कर दिया। शिकायतें मिलने पर काशीपुर और जसपुर की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया। हाईवे और काशीपुर-मुरादाबाद रोड पर चेकिंग की गई। नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने आगे भी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी।

    Hero Image
    काशीपुर में एआरटीओ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 85 चालान, 15 वाहन सीज

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। एआरटीओ (प्रवर्तन) संदीप वर्मा के नेतृत्व में काशीपुर में एक संयुक्त अभियान चलाकर ओवरलोड, बिना परमिट और बिना फिटनेस वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रवर्तन टीम ने 85 वाहनों के चालान किए, जबकि 15 ओवरलोड वाहनों को मौके पर सीज कर दिया गया। पिछले कई दिनों से लगातार ओवरलोड वाहनों की शिकायतें मिल रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर एआरटीओ प्रवर्तन ने काशीपुर और जसपुर प्रवर्तन टीमों के साथ दो इंटरसेप्टर गाड़ियों व 30 से अधिक कर्मियों की संयुक्त टीम गठित की। मंगलवार को इस टीम ने हाइवे से लेकर काशीपुर–मुरादाबाद रोड तक और आसपास के रूटों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।

    स्कूली बसों की फिटनेस और परमिट की भी जांच की गई। कार्रवाई के दौरान नियम विरुद्ध चल रहे कई वाहन पकड़े गए। प्रवर्तन टीम की सख्ती देखकर वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

    काशीपुर में भागे बस और डंपर, एआरटीओ टीम ने काबू पाया

    जैसे बड़े स्तर पर बुधवार को कार्रवाई शुरू हुई, मौके से सड़क छोड़कर ओवर लोड डंपर व बिना फिटनेस के बस गांवों की तरफ भागने लगे। इंटरसेप्टर टीम ने इनका भी चालान किया। जिसमें कैमरों का इस्तेमाल किया गया। भागने की कोशिश करने वाले अधिकांश वाहन ओवरलोड पाए गए और तुरंत सीज कर दिए गए।