Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: हरिद्वार-बरेली हाईवे पर पिकअप व कार की टक्कर से यूपी के दो लोगों की मौत, ओवरटेक के चलते हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 09:34 PM (IST)

    हरिद्वार-बरेली नेशनल हाईवे-74 पर मंगलवार को कोसी नदी व परमानंदपुर के बीच ओवरटेक करते समय कार पिकअप से टकरा गई। आइटीआइ थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना के समय कार की रफ्तार करीब 110 किमी प्रति घंटे थी। हादसे में कार सवार गोरखपुर के बशारतपुर थाना शाहपुर निवासी 42 वर्षीय राघवेंद्र चौबे और देवरिया निवासी 39 वर्षीय सरोज देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    हरिद्वार-बरेली हाईवे पर पिकअप व कार की टक्कर से यूपी के दो लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। Road Accident In Kashipur: हरिद्वार-बरेली नेशनल हाईवे-74 पर मंगलवार को कोसी नदी व परमानंदपुर के बीच ओवरटेक करते समय कार पिकअप से टकरा गई। हादसे में बदरीनाथ, केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे कार सवार गोरखपुर-देवरिया निवासी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत

    आइटीआइ थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना के समय कार की रफ्तार करीब 110 किमी प्रति घंटे थी। हादसे में कार सवार गोरखपुर के बशारतपुर, थाना शाहपुर निवासी 42 वर्षीय राघवेंद्र चौबे पुत्र रविंद्र चौबे और गांव आमघाट थाना बरियारपुर, देवरिया निवासी 39 वर्षीय सरोज देवी पत्नी प्रेम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।

    ब्रेजा कार के उड़े परखच्चे

    कार चला रहे गांव आमघाट निवासी प्रेम पांडेय पुत्र सूर्य देव पांडेय और गोरखपुर निवासी 40 वर्षीय श्यामा चौबे पत्नी राघवेंद्र चौबे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से कार को हटवाकर आवाजाही सुचारू कराई।

    यह भी पढे़ं - Kashipur: रंगदारी और हत्या के प्रयास में अनूप पर शिकंजा, मामले में टीमें अलग-अलग इलाकों में दे रही दबिश; यह है मामला

    यह भी पढ़ें - NAFED: दीपावली के बाद मोबाइल वैन से आटा बेचेगा नेफेड, उत्तराखंड को मिला 600 टन का कोटा; इतने रुपये मिलेगा सस्ता