Road Accident: हरिद्वार-बरेली हाईवे पर पिकअप व कार की टक्कर से यूपी के दो लोगों की मौत, ओवरटेक के चलते हुआ हादसा
हरिद्वार-बरेली नेशनल हाईवे-74 पर मंगलवार को कोसी नदी व परमानंदपुर के बीच ओवरटेक करते समय कार पिकअप से टकरा गई। आइटीआइ थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना के समय कार की रफ्तार करीब 110 किमी प्रति घंटे थी। हादसे में कार सवार गोरखपुर के बशारतपुर थाना शाहपुर निवासी 42 वर्षीय राघवेंद्र चौबे और देवरिया निवासी 39 वर्षीय सरोज देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, काशीपुर। Road Accident In Kashipur: हरिद्वार-बरेली नेशनल हाईवे-74 पर मंगलवार को कोसी नदी व परमानंदपुर के बीच ओवरटेक करते समय कार पिकअप से टकरा गई। हादसे में बदरीनाथ, केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे कार सवार गोरखपुर-देवरिया निवासी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत
आइटीआइ थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना के समय कार की रफ्तार करीब 110 किमी प्रति घंटे थी। हादसे में कार सवार गोरखपुर के बशारतपुर, थाना शाहपुर निवासी 42 वर्षीय राघवेंद्र चौबे पुत्र रविंद्र चौबे और गांव आमघाट थाना बरियारपुर, देवरिया निवासी 39 वर्षीय सरोज देवी पत्नी प्रेम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।
ब्रेजा कार के उड़े परखच्चे
कार चला रहे गांव आमघाट निवासी प्रेम पांडेय पुत्र सूर्य देव पांडेय और गोरखपुर निवासी 40 वर्षीय श्यामा चौबे पत्नी राघवेंद्र चौबे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से कार को हटवाकर आवाजाही सुचारू कराई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।