फोटो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था सिरफिरा, युवती नहीं मानी तो कमरे में घुस गया युवक; पता चलने पर लोगों ने कर दी धुनाई
रुद्रपुर में एक युवती को प्रेमी से संबंध तोड़ना महंगा पड़ा। आरोप है कि युवक उसे पुरानी फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था और मिलने बुला रहा था। जब युवती नहीं गई तो आरोपित उसके कमरे में आ गया जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का है और जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। प्रेमी से संबंध तोड़ना युवती को महंगा पड़ गया। आरोप है कि अब वह उसे पुरानी फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए उसे डिलीट करने के नाम पर मिलने बुला रहा था, जब वह नहीं गई तो आरोपित उसके कमरे में आ गया। इसका पता चलते ही लोगों ने आरोपित की धुनाई कर दी। साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
ट्रांजिट कैंप में किराए में रहने वाली एक युवती की पूर्व में बरेली के युवक से प्रेम संबंध था। बाद में उनका संबंध खत्म हो गया। आरोप है कि अब युवक बार बार उसे काल कर पुरानी फोटो डिलीट करने के नाम पर मिलने बुला रहा था। जब युवती मिलने नहीं गई तो रविवार शाम को आरोपित युवक उसके कमरे में पहुंच गया। इसका पता चलते ही आसपास के लोग भड़क उठे और उन्होंने आरोपित युवक को दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी खूब पिटाई भी की। यह देख किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाने से एसआइ अकरम पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही युवती और युवक को थाने ले आई। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला है।
अब युवती उस पर पुरानी फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रही है। जब युवक का मोबाइल चेक किया तो कोई फोटो नहीं मिली। बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।