Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किच्छा में 116 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 12:41 PM (IST)

    किच्छा पुलिस ने एक चरस तस्कर को 116.34 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15 हजार एक सौ रुपये नकद और एक मोबाइल भी बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि चरस उसने बंडिया में नहर किनारे भांग के पौधे से बनाई थी और मजदूरों को बेचने जा रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

    Hero Image

    शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, किच्छा। पुलिस ने अवैध चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 116.34 ग्राम चरस सहित चरस बेच कर प्राप्त की 15 हजार एक सौ रुपये की नकदी व मोबाइल बरामद किया है।

    बुधवार रात एसआई मनोज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र, कांस्टेबल भगवत परिहार के साथ हल्द्वानी मार्ग पर खुर्पिया गेट के पास संदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति चेकिंग देख कर अचानक मुड़कर वापस जाने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकडे़ व्यक्ति से अपना नाम देवेन्द्र कुमार प्रसाद पुत्र राजकुमार प्रसाद निवासी नानकनगर बंडिया भट्टा थाना किच्छा बताया। पुलिस ने तलाशी में उसके पास से बरामद काले रंग के बैग से 116.34 ग्राम अवैध चरस, पंद्रह हजार एक सौ रुपये, मोबाइल बरामद कर लिया।

    पूछताछ में उसने बताया बरामद चरस उसने बंडिया में नहर किनारे बने भांग के पौधे से हाथ से मलकर बनाई है। वह इसे निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स में कार्य करने वाले मजदूरों को बेचने के लिये लाया था। उसके पास से बरामद पैसे चरस बेच के एकत्र किए है। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    यह भी पढ़ें- दिल्‍ली ले जाकर की नकली शादी, नाबालिग से दुष्कर्म में बस ड्राइवर को 20 वर्ष की जेल

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया