किच्छा में 116 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
किच्छा पुलिस ने एक चरस तस्कर को 116.34 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15 हजार एक सौ रुपये नकद और एक मोबाइल भी बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि चरस उसने बंडिया में नहर किनारे भांग के पौधे से बनाई थी और मजदूरों को बेचने जा रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, किच्छा। पुलिस ने अवैध चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 116.34 ग्राम चरस सहित चरस बेच कर प्राप्त की 15 हजार एक सौ रुपये की नकदी व मोबाइल बरामद किया है।
बुधवार रात एसआई मनोज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र, कांस्टेबल भगवत परिहार के साथ हल्द्वानी मार्ग पर खुर्पिया गेट के पास संदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति चेकिंग देख कर अचानक मुड़कर वापस जाने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया।
पकडे़ व्यक्ति से अपना नाम देवेन्द्र कुमार प्रसाद पुत्र राजकुमार प्रसाद निवासी नानकनगर बंडिया भट्टा थाना किच्छा बताया। पुलिस ने तलाशी में उसके पास से बरामद काले रंग के बैग से 116.34 ग्राम अवैध चरस, पंद्रह हजार एक सौ रुपये, मोबाइल बरामद कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया बरामद चरस उसने बंडिया में नहर किनारे बने भांग के पौधे से हाथ से मलकर बनाई है। वह इसे निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स में कार्य करने वाले मजदूरों को बेचने के लिये लाया था। उसके पास से बरामद पैसे चरस बेच के एकत्र किए है। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।