Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप उत्‍तराखंड के पहाड़ों पर शुरू कर सकेंगे स्टार्टअप, कृषि मंत्रालय करेगा 25 लाख तक की फंडिंग

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:46 PM (IST)

    आइआइएम काशीपुर ने उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए साहस और सक्षम नामक दो कार्यक्रम शुरू किए हैं। कृषि मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित इन कार्यक्रमों में युवाओं को 5 लाख से 25 लाख रुपये तक की फंडिंग मिलेगी। इच्छुक युवा 31 जुलाई तक फीड डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य स्टार्टअप को बेहतर बनाने और बिजनेस स्किल विकसित करने का प्रशिक्षण देना है।

    Hero Image
    सक्षम व साहस के रूप में दो प्रोग्राम आइआइएम काशीपुर की तरफ से किया गया शुरू। जागरण

    जागरण संवाददाता, काशीपुर । उत्तराखंड में रहकर अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आइआइएम काशीपुर सुनहरा मौका देने जा रहा है। पहाड़ों पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आइआइएम काशीपुर के फाउंडेशन फार इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप (फीड) विंग ने साहस व सक्षम नाम से दो प्रोग्राम लांच किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस प्रोग्राम में 31 जुलाई तक अंतिम आवेदन किया जा सकेगा। मिनिस्ट्री आफ एग्रीकल्चर की तरफ से प्रोग्राम को फंडिंग की जा रही है। उत्तराखंड के गांवों को ध्यान में रखकर इसमें कृषि स्किल वाले आइडिया को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।

    सक्षम व साहस योजना

    • सक्षम व साहस योजना में 50-50 बेस्ट आइडिया चयनित किए जाएंगे।
    • सक्षम में चयनित होने वाले आइडिया को 25 लाख तक की फंडिंग मंत्रालय की तरफ से मिलेगी, जबकि साहस प्रोग्राम के तहत पांच लाख तक की फंडिंग की जाएगी।
    • इस बार इसमें स्टूडेंट इनोवेशन प्रोग्राम भी जोड़ा गया है, जिसमें चार लाख तक की फंडिग की जाएगी।
    • फीड टीम के डायरेक्टर सफल बत्रा का कहना है एक अच्छा स्टार्टअप 100 से 500 लोगों तक प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार से जोड़ सकता है।
    • इसमें सक्षम के अंतर्गत स्टार्टअप में अनुभवी लोगों को मौका दिया जाएगा।
    • ऐसे युवा जो पहले से स्टार्टअप चला रहे हैं, उनको निखारने का काम किया जाएगा।
    • हीं साहस प्रोग्राम के तहत नवाचार में नए युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा।
    • चयनित युवाओं को आइआइएम काशीपुर में स्टार्टअप को बेहतर बनाने और बिजनेस ​स्किल विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    कैसे करें आवेदन

    • डायरेक्टर सफल बत्रा के अनुसार आवेदन निश्शुल्क है।
    • इच्छुक युवा को फीड डाट इन पर जाकर दोनों प्रोग्राम में अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता है।
    • आनलाइन फार्म नहीं भर सकने वाले युवाओं के लिए वेबसाइट पर दिए नंबर पर फोन करने पर फार्म यहीं से भरने की सुविधा भी दी गई है।