Uttarakhand Scholarship Scam : एसआइटी ने समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेजों का किया मिलान
Uttarakhand Scholarship Scam वर्ष 2011-12 के एससी एसटी और ओबीसी के दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनियमितता मिली थी। जिसके बाद राज्य के अन्य जिलों की भांति ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर जिले में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी है। इसके तहत जिले के कई सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी कालेजों में जाकर एसआइटी ने पूछताछ की। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेजों का मिलान किया।
वर्ष, 2011-12 के एससी, एसटी और ओबीसी के दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनियमितता मिली थी। जिसके बाद राज्य के अन्य जिलों की भांति ही यूएस नगर में भी एसआइटी का गठन कर जांच शुरू की गई थी। पहले चरण में बाहरी राज्यों के शैक्षिक संस्थानों में मिली अनियमितता के बाद एसआइटी ने 60 केस दर्ज किए थे।
मामले में कई जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही बिचौलियों को गिरफ्तार किया था। दूसरे चरण में एसआइटी ने यूएस नगर के सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी 202 शैक्षिक संस्थानों की जांच शुरू की। करीब 157 शैक्षिक संस्थानों की जांच पूरी हो चुकी है लेकिन किसी में भी अनियमितता नहीं मिली।
अब एसआइटी शेष 45 शैक्षिक संस्थानों की जांच में जुटी हुई है। मंगलवार को जांच कर रही एसआइटी टीम ने जिले के काशीपुर, बाजपुर समेत अन्य क्षेत्रों के चार-पांच कालेजों में पहुंचकर दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की।
छात्रवृत्ति के दस्तावेजों का कालेजों के दस्तावेजों से मिलान
इस दौरान टीम ने जिला समाज कल्याण विभाग से मिले छात्रवृत्ति के दस्तावेजों का कालेजों के दस्तावेजों से मिलान किया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि टीम रोजाना ही जिले के शेष कालेजों की जांच कर रही है। किसी भी प्रकार की जांच में अनियमितता मिली तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।