नवंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू किया जाए मिल के नवीन गन्ना पेराई सत्र, भाकियू ने चीनी मिल के जीएम से की मुलाकात
बाजपुर में किसानों ने सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र को समय पर शुरू करने और गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये करने की मांग की। भाकियू अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने मिल अधिकारियों से मुलाकात की और मिल संचालन में देरी पर चिंता जताई। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं हुआ तो वे मिल को गन्ना नहीं देंगे।

जागरण संवाददाता, बाजपुर। सहकारी चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र काे समय से चलाने एवं मिल संचालन से पहले गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 500 रुपये घोषित करने की मांग को लेकर किसानों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक का कार्य देख रहीं एसडीएम डा.अमृता शर्मा से मुलाकात की। वहीं मिल प्रशासन व किसानों ने कारखाने का निरीक्षण कर चल रहे मरम्मत कार्य की प्रगति को भी देखा।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान चीनी मिल के प्रशासनिक भवन पहुंचे और वहां प्रधान प्रबंधक डा.अमृता शर्मा से मुलाकात की और चीनी मिल के नवीन गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत नवंबर माह के पहले सप्ताह में करने की मांग की गई।
प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा कहा कि मिल अधिकारियों ने उन्हें नवंबर माह के पहले सप्ताह में मिल का संचालन करने का भरोसा दिलाया है, लेकिन उन्हें इसकी उम्मीद बहुत कम है, क्योेंकि मिल में नई टरबाइन लगने का काम चल रहा है और अभी टरबाइन के पैनल कारखाने में नहीं पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि मिल संचालन में देरी होती है तो किसान मजबूरन अपना गन्ना बाहर दूसरी चीनी मिलों को सप्लाई कर देगा, क्योंकि किसानों को भूमि खाली कर समय से गेहूं आदि दूसरी फसलें बोनी होती हैं। भाकियू के प्रदेश सचिव बिजेंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि यदि इन अधिकारियों से मिल का संचालन नहीं हो पा रहा है तो वह किसानों को मैनेजमेंट का काम सौंप दें, किसान खुद मिल को संचालित करके दिखा देंगे।
वर्षभर में तीन माह फैक्ट्री में गन्ना पेराई का काम होता है, बाकी के नौ माह में भी मरम्मत का कार्य पूरा न हो पाना सोचनीय विषय है। उन्होंने गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना पेराई शुरू होने से पहले घोषित करने की मांग की है।
साथ ही चेतावनी दी है कि यदि गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं होता है तो किसान मिल को गन्ना देने के बारे में विचार करेंगे। इसके पश्चात किसानों व मिल अधिकारियों ने कारखाने का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत कार्य की प्रगति को देखा और कार्य में तेजी लाने की बात कही।
इस मौके पर भाकियू के प्रदेश कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह रंधावा, जसबीर सिंह भुल्लर, तेजेश्वर सिंह, जगमोहन सिंह, सहजदीप, विचित्र सिंह, दलजीत सिंह गोराया, अमरजीत सिंह, गुरमिंदर सिंह, सरवन कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।