Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar News: पैसों की चोरी को लेकर कोतवाली गेट पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने युवकों को बैठाया

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:50 PM (IST)

    बाजपुर में पैसों की चोरी को लेकर दो गुट कोतवाली के बाहर आपस में भिड़ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है और समझौते के प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    पैसों चोरी को लेकर कोतवाली गेट पर भिड़े दो पक्ष

    संवाद सहयोगी, बाजपुर। पैसों की चोरी के मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। वहीं कोतवाली गेट पर उनमें तीखी बहसबाजी व भिड़ंत हो गई। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुगर फैक्ट्री रोड पर गुरुद्वारा साहिब के पीछे स्थित कालोनी में पैसों की चोरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्ष बुधवार दोपहर में एक-दूसरे पर दोषारोपण करते हुए मामले को लेकर कोतवाली पहुंच गए।

    इसी बीच उनमें कोतवाली गेट पर फिर से आमना-सामना हो गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे से तीखी बहसबाजी करने लगे तथा हाथापाई पर उतरू हो गए। हो-हल्ला होने पर पुलिस कर्मी भी बाहर पहुंच गए और किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।

    इस तरह कोतवाली गेट पर हल्ला करने एवं चोरी के लगे रहे आरोपों की सत्यता जानने के लिए पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों पक्षों के दो युवकों को कोतवाली में बैठा लिया। वहीं खबर लिखे जाने तक किसी की भी ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई थी, अलबत्ता कुछ गणमान्य व्यक्ति उनमें आपसी समझौते के प्रयास में जुटे थे।