Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केले खरीद रहे बुजुर्ग की जेब से अचानक गायब हुए 40 हजार रुपये, पुलिस ने दिखाई तत्परता तो मिले वापस

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:57 PM (IST)

    उधमसिंह नगर के बाजपुर में एक बुजुर्ग के केले खरीदते समय जेब से 40 हजार रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग बच्चे को काशीपुर से पकड़ा और पैसे बरामद कर बुजुर्ग को लौटा दिए। पुलिस ने आरोपी बच्चे को चेतावनी देकर उसके माता-पिता को सौंप दिया। बुजुर्ग ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।

    Hero Image
    केले खरीद रहे बुजुर्ग की जेब से अचानक गायब हुए 40 हजार रुपये

    जागरण संवाददाता, बाजपुर। पैर छूने के दौरान अनजान तीन बच्चों पर जेब में रखे करीब 40 हजार रुपये निकाल ले जाने का शक जाहिर करते हुए बुजुर्ग ने कोतवाली में तहरीर दे दी।

    वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग बच्चे को काशीपुर से पकड़ लिया और उनके कब्जे से पैसे बरामद कर बुजुर्ग को लौटा दिए हैं उसके दो साथी फरार हाे गए।

    आरोपित बालक को कड़ी हिदायत देकर माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। पैसे निकालने वाले बच्चे बाजार में भीख मांगकर खाने वाले बताए जा रहे हैं।

    ग्राम इटव्वा निवासी 75 वर्षीय कश्मीर सिंह पुत्र करतार सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उन्होंने बेरिया रोड स्थित एक बैंक में अपने खाते से 40 हजार रुपये निकाले थे और उन्हें कुर्ता की साइड जेब में रखकर बैंक से लौटते समय मुख्यमार्ग पर एक दुकान से केले खरीदने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि इसी बीच वहां पहुंचे तीन नाबालिग अनजान बच्चों ने बुजुर्ग के पैर छूकर प्रमाण करना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद वह वहां से चंपत हो गए। आरोप है कि जब केले खरीदने के बाद बुजुर्ग ने जेब में हाथ डाला तो पैसे गायब थे।

    इधर-उधर देखने पर भी कुछ नहीं मिला जिससे उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने पैर छूने वाले तीन अनजान बच्चों पर ही पैसे निकालने का शक जाहिर किया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं उपलब्ध जनसंपर्कों के माध्यम से आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई।

    कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एसआई प्रह्लाद सिंह बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई। इसी बीच पता चला कि आरोपित तीनों बच्चे बस में बैठकर काशीपुर पहुंच गए हैं, जिसके चलते पुलिस टीम ने पीछा करके एक बच्चे को पकड़कर उसके कब्जे से पैसे बरामद कर लिए, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।

    आरोपित के माता-पिता को कड़ी हिदायत देकर बालक उनके सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई कर पैसे बरामद करके लौटाने पर बुजुर्ग ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।