Uttarakhand Panchayat Chunav: बाजपुर में काग्रेस-भाजपा समर्थक आमने-सामने, पुलिस ने भीड़ को किया तितर-बितर
बाजपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच तनाव बढ़ गया। नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और सुरक्षा व्यवस्था कायम की। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह लाडी को सुरक्षित निकाला गया। बिना नंबर की गाड़ी में वोटर ढोने के आरोप भी लगे जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मतदान करवाया।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर । ब्लाक प्रमुख चुनाव में उस समय तनातनी हो गई, जब भाजपा के साथ शर्मा परिवार के लोग कोतवाली के समीप नारेबाजी करते हुए पंहुचे और अपने सदस्यों को वोट डलवाने गए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह लाडी व पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते को जीरो जोन से बाहर निकालने की मांग की गई और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई ।
इसी बीच हरेन्द्र सिंह लाडी भी गाड़ी लेकर सामने आ गये तो तनाव एकाएक बढ़ गया और पुलिस द्वारा लाडी की घेराबंदी कर सुरक्षा प्रदान की गई और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ काे साइड कर उनकी गाड़ी अन्य व्यक्ति से निकलवाकर उन्हें सुराक्षित रास्ते से बाहर निकाला गया।
अभी पुलिस व्यवस्था बना रही थी कि इसी बीच ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी सुखमन समर्थक वाहन में निकलना चाह रहे थे कि भाजपा समार्थित भीड़ ने उन्हें फिर रोक कर हंगामा किया। आरोप लगाया कि बिना नंबर की गाडी में वोटर ढोए जा रहे हैं। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने तीनों वोटरों के कागज चेककर उन्हें भीड़ में से निकालकर मतदान करवाने भेजा गया।
मौके पर तत्काल आए एएसपी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि किसी को भी शान्ति व्यवस्था भंग नहीं करने दी जायेगी। समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षों में तनाव बरकरार था और एक दूसरे आराेप लगाए जा रहे थे।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हरेन्द्र सिंह लाडी, किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, विक्की रंधावा, काका नामधारी, नंवदीप सिंह कंग, हरमीत सिंह बडैच, मंजीत सिंह, प्रताप सिंह संधू आदि और भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा की तरफ से आए अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, काग्रेस के पूर्व प्रदेंश सचिव अविनाश शर्मा भाजपा नेता राजेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र नामधारी आदि मोजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।