Uttarakhand Panchayat Chunav: सीएम धामी ने डाला वोट, कहा- 'गांव के विकास को बड़ी संख्या में करें मतदान'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां के साथ नगर तराई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 244 पर मतदान किया। उन्होंने पंचायत चुनाव में ग्रामवासियों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की जिससे गांवों का विकास हो सके और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है।

जासं, खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को सराफ पब्लिक स्कूल स्थित बनाए गए स्थाई हेलीपैड पर उतरे। जहां से वह कार द्वारा अपनी मां बिशना देवी के साथ नगर तराई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बूथ संख्या 244 व कक्ष संख्या तीन में पहुंच कर मतदान किया।
मतदान करने के बाद उंगली पर लगे स्याही को दिखाते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम की जनता में ख़ासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इससे हमारे देश की अंतिम इकाइयां मजबूत होगी। गांव का सही रूप से विकास हो सकेगा।
अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। उमस भरी गर्मी के बीच लोग लंबी कतार में मतदान करने के लिए खड़े हुए हैं। इससे यह पता चलता है कि जनता बेहद जागरूक है। इसके बाद सीएम धामी अपने आवास के लिए रवाना हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।