Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: मंदिर में निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, चबूतरा तोड़ा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    उत्तराखंड के रुद्रपुर में रम्पुरा स्थित एक मंदिर में निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई और एक पक्ष ने मंदिर का चबूतरा तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों ने रम्पुरा चौकी पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

    Hero Image
    मंदिर में निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद. Jagran

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। रम्पुरा में मंदिर में निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान उनके बीच जमकर मारपीट हुई। साथ ही एक पक्ष ने मंदिर का चबूतरा तोड़ दिया। इससे भड़के लोगों ने रम्पुरा चौकी पहुंचकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रम्पुरा में पुराना कटोरी देवी मंदिर है। बताया जा रहा है कि वहां पर एक पक्ष निर्माण कार्य करा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है। शनिवार देर रात दोनों पक्षों के लोगों के बीच इसे लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते उनके बीच हाथापाई हो गई। जिससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया।

    आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने मंदिर का चबूतरा भी तोड़ दिया। इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक लोग जा चुके थे। जिसके बाद रविवार सुबह रम्पुरा के लोग चौकी पहुंचे और प्रदर्शन किया।

    इस दौरान उनका कहना था कि रम्पुरा में पुराना कटोरी देवी मंदिर है। जहां पर जाहरपीर बाबा का चबूतरा बनाया जा रहा है। कुछ लोग चबुतरा का विरोध कर रहे है। शनिवार रात मंदिर में पहुंचकर उन्होंने चबूतरा तोड़ दिया। साथ ही निर्माण कार्य करवा रहे लोगों से गालीगलौज कर मारपीट की। उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।

    रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि मंदिर में निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को चौकी बुलाया गया है। दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner