Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: मौसम ने रोका सीएम का काशीपुर दौरा, वर्चुअल माध्यम से जुड़े

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    काशीपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभाजन की पीड़ा झेल चुके बुजुर्गों और परिवारों को सम्मानित किया गया। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि और शांति हवन से हुई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सांसद अजय भट्ट और अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की।

    जासं, काशीपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गुरुवार को अन्नया होटल, काशीपुर में विभाजन की पीड़ा झेल चुके बुजुर्गों और परिवारों को सम्मानित करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

    मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगमन प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के कारण देहरादून से उनका हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की।

    सेनानियों ने आजादी की कीमत लहू और आंसुओं से चुकाई: सीएम

    सीएम धामी ने देश विभाजन का दंश झेलने वाले परिवारों को नमन करते हुए कहा, हमारे सेनानियों ने आजादी की कीमत लहू और अपने आंसुओं से चुकाई है। उन्होंने अपना सब कुछ गंवाकर देश की एकता को सुरक्षित रखा। हम सेनानियों के त्याग को कभी नहीं भूल सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश बंटवारे की आड़ में हजारों परिवारों पर जो जुर्म ढाए गए, उन्हें आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, लोकसभा सांसद अजय भट्ट, मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा मौजूद रहे।

    पंजाब, सिंध और अन्य राज्यों के विभाजन पीड़ितों के साथ कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।