‘वो असली जिंदगी के भगवान हैं’, फैन ने अपनी छाती पर बनवाया Ratan Tata का टैटू; वीडियो हो रहा वायरल
Ratan Tata Face Tattoo Video रतन टाटा की मृत्यु के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक व्यक्ति की एक वीडियो सोशल मीडिया पर ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ratan Tata Face Tattoo Video: हाल ही में हुई रतन टाटा की मृत्यु से पूरा देश गमगीन दिखाई दिया। इस दौरान शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने रतन टाटा को श्रद्धांजलि नहीं दी हो। वहीं, सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में रतन टाटा के एक फैन की वीडियो खूब वायरल हो रही है।

व्यक्ति ने ऐसे दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
इस वायरल वीडियो में शख्स ने कुछ अलग ही अंदाज में रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की है। व्यक्ति ने अपनी छाती पर रतन टाटा की फोटो वाला टैटू बनवाया है। इस दौरान उसने कुछ ऐसी बातें शेयर की जो आपके दिल को छू जाएंगी।
रतन टाटा का टैटू बनवाते हुए एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Ratan Tata Face Tattoo Video) हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ये व्यक्ति कितने उत्साह से टैटू बनवा रहा है।
व्यक्ति ने बताई दिल को छू लेने वाली बात
टैटू बनवाने के दौरान उसने कई दिल को छू लेने वाली बातें भी शेयर कीं हैं। वीडियो में उसने कहा, मेरे एक दोस्त को कुछ साल पहले कैंसर हो गया था। हमने बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज की जानकारी ली, लेकिन खर्च बहुत ज्यादा बताया गया। तब हमें टाटा ट्रस्ट के बारे में पता चला।
वहां जाकर हमें बताया गया कि इलाज पूरी तरह से मुफ्त होगा। उन्होंने उसे एडमिट (Ratan Tata Face Tattoo Video) किया और 1 से 1.5 साल बाद मेरा दोस्त ठीक हो गया।
व्यक्ति ने आगे कहा, तब मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ बनूं, तो उनके जैसा ही बनूं और जरूरतमंदों की मदद करूं। मैं उन्हें (रतन टाटा) भगवान का दर्जा देता हूं। वो असली जिंदगी के भगवान हैं।
रतन टाटा की मृत्यु
भारतीय बिजनेस और परोपकार की एक महान शख्सियत रतन टाटा ने 9 अक्टूबर को 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे एक विशाल विरासत छोड़ गए हैं। उनके योगदान ने न केवल टाटा ग्रुप बल्कि देश के औद्योगिक परिदृश्य को भी आकार दिया। रतन टाटा को अपनी विनम्रता, सत्यनिष्ठा और असाधारण लीडरशिप के लिए जाना जाता था। उनका निधन उन लाखों लोगों के लिए एक सदमा है जो उनकी करुणा और इनोवेशन की विरासत की प्रशंसा करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।