Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: कोयंबटूर में सड़क पार कर रहे युवक को पुलिसकर्मी ने मारा जोरदार तमाचा, वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर एक एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक सवार पुलिसकर्मी एक युवक को जोरदार तमाचा मारता हुआ नजर आ रहा है। मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है यहां सड़क पार करते समय मोबाइल देख रहे युवक को बाइक पर सवार पुलिसकर्मी ने जोरदार तमाचा मारा और दर्द की वजह से युवक सड़क पर ही बैठ गया।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 15 Jan 2025 07:08 AM (IST)
    Hero Image
    कोयंबटूर में सड़क पार कर रहे युवक को पुलिसकर्मी ने मारा जोरदार तमाचा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     डिजिटल डेस्क, कोयंबटूर। सोशल मीडिया पर एक एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक सवार पुलिसकर्मी एक युवक को जोरदार तमाचा मारता हुआ नजर आ रहा है। मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है यहां, सड़क पार करते समय मोबाइल देख रहे युवक को बाइक पर सवार पुलिसकर्मी ने जोरदार तमाचा मारा और दर्द की वजह से युवक सड़क पर ही बैठ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में कैद हुई घटना

    वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान कोयंबटूर के कवुंडमपालयम पुलिस स्टेशन से जुड़े हेड कांस्टेबल जयप्रकाश के रूप में की गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कांस्टेबल जयप्रकाश अपने मोबाइल फोन से चिपके हुए एक युवक को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है।

    वहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपने फोन को देखते हुए सड़क पार कर रह है और वह पुलिसवाले के वाहन से बच जाता है। बाइक पर मौजूद पुलिसकर्मी उसकी गति धीमी कर देता है। युवक उसे देखकर अचानक रुक जाता है। तभी पुलिस वाला युवक के गाल पर एक जोरदार तमाचा मारता है।

    पुलिस वाले की हुई पहचान

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन राज नाम का युवक कोयंबटूर के चिन्ना वेदपट्टी इलाके का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में कर्मचारी के रूप में काम करता है। जब वह अपनी कंपनी के लिए कुछ चीजें खरीदने के लिए नल्लमपलयम इलाके में एक दुकान पर जा रहा था, तो उन्हें जयप्रकाश ने थप्पड़ मार दिया था।

    घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

    घटना का सीसीटीवी फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया यूजर्स उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। यूजर कह रहे हैं कि पुलिसकर्मी खुद अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। वह खुद बाइक बिना हेलमेट के चला रहा है। यातायात नियमों का न करने के लिए लोग उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।