Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI ने कर दिया कमाल, जॉब्स के लिए युवक के पास 50 जगह से आई कॉल; किया था ये काम

    एक शख्स ने एआई के उपयोग करते हुए 1000 नौकरियों के लिए आवेदन कर दिया और वह सो गया। लेकिन एआई ने उसके काम को आसान बनाते हुए एआई बॉट ने सभी कठिन कार्य पूरे कर लिए जब वह सो रहा था तब तक 50 से ज्यादा कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के कॉल आ चुके थे। उसने बताया कि उसकी नौकरी तलाशने में काफी सुविधा हुई।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:40 PM (IST)
    Hero Image
    एक आदमी ने सोते समय AI का उपयोग करके 1000 नौकरियों के लिए आवेदन किया (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल डिजिटल फील्ड में एआई का काफी उपयोग होने लगा है। एआई के माध्यम से काफी चीजें आसान हो गई हैं। जैसे एक क्लिक पर आपको आपके मैच के नौकरी के आवेदन में सहायता के लिए रिज्यूम, बायोडाटा, कवर लेटर और विभिन्न अन्य दस्तावेज मिल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, एक शख्स एआई को अगले स्तर पर ले गया है। उसने एक एआई बोट बनाया जो खुद नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसा एक शख्स ने किया और उसको काफी अविश्वसनीय परिणाम भी मिले।

    एआई बॉट ने काम को बनाया आसान

    रेडिट एक शख्स ने बताया कि एआई के उपयोग करते हुए, उसने 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन कर दिया और वह सो गया। लेकिन एआई ने उसके काम को आसान बनाते हुए एआई बॉट ने सभी कठिन कार्य पूरे कर लिए, जब वह सो रहा था तब तक 50 से ज्यादा कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के कॉल आ चुके थे। उसने बताया कि एआई का उपयोग करने से उसकी नौकरी तलाशने में काफी सुविधा हुई।

    शख्स का दावा उसने बनाया एआई बॉट

    रेडिट 'गेट एम्प्लॉयड' फोरम पर, उपयोगकर्ता ने दावा किया कि उसने एक एआई बॉट बनाया है जो उम्मीदवारों की जानकारी का विश्लेषण करता है, नौकरी के विवरण की जांच करता है, प्रत्येक नौकरी के लिए अद्वितीय सीवी और कवर लेटर तैयार करता है साथ ही जो भर्ती होना चाहते हैं उनके विशिष्ट प्रश्नों का उत्तर देता है और यह बोट स्वचालित रूप से नौकरियों पर लागू होता है। शख्स ने दावा किया कि सिर्फ एक महीने में, इस पद्धति ने उसको लगभग 50 जगह से इंटरव्यू के कॉल आए हैं।

    उसने इस तकनीक को क्रांति कहा

    शख्स ने बताया कि एआई बॉट ने नौकरी विवरण के अनुसार खुद सीवी तैयार किया और कवर लैटर के साथ संबंधित कंपनी को भेज दिए। उन्होंने लिखा कि यह प्रक्रिया स्वचालित स्क्रीनिंग सिस्टम से गुजरने में अविश्वसनीय रूप से प्रभावी है। शख्स ने आगे कहा कि मैं इस तकनीक को क्रांति के रूप में देखता हूं।