Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Ambani Viral Video: 'दोगुनी कीमत में दे दो', अनंत अंबानी ने क्यों खरीद लीं सैकड़ों मुर्गियां?

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:23 PM (IST)

    Anant Ambani Viral Video अनंत अंबानी जामनगर से लेकर द्वारा तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनकी इस पदयात्रा को पांच दिन बीत चुके हैं। हर रोज वो रात में कई कीलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं। इस पैदल यात्रा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल यात्रा के दौरान ही अनंत अंबानी ने लगभग 250 मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया।

    Hero Image
    Anant Ambani Viral Video: पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने 250 मुर्गियां खरीद ली।(फोटो सोर्स: एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका पशु प्रेम जगजाहिर है। हाल ही में पीएम नरेंग्र मोदी ने ने गुजरात में वंतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के बाद उसका दौरा भी किया है। यह पशु संरक्षण केंद्र अनंत अंबानी की देखरेख में बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैदल यात्रा कर रहे अनंत अंबानी

    इसी बीच अनंत अंबानी जामनगर से लेकर द्वारा तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनकी इस पदयात्रा को पांच दिन बीत चुके हैं। हर रोज वो रात में कई कीलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं। इस पैदल यात्रा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, यात्रा के दौरान ही अनंत अंबानी ने लगभग 250 मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया।

    अनंत अंबानी ने खरीद ली 250 मुर्गियां

    अपनी पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने देखा कि एक ट्रक में 250 मुर्गियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। उन्होंने तुरंत उस गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर से बात करके मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हम इन्हें पालेंगे। अनंत ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर आगे बढ़ते हुए "जय द्वारकाधीश" का नारा भी लगाया।

    अनंत अंबानी ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी। वह 10 अप्रैल को अपना 30वां जन्मदिन द्वारका में मनाएंगे।

    उन्होंने कहा,"मैं हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करता हूं। युवाओं से मेरा संदेश है कि वे भगवान पर विश्वास रखें, क्योंकि जहां भगवान हैं, वहां चिंता की कोई बात नहीं।"

    यह भी पढ़ें: PM Modi: जंगल के 'राजा' के बीच पीएम मोदी, बोतल से पिलाया शेर के बच्चे को दूध; Viral हो रहा ये वीडियो