Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक टूथब्रश ने खोला पति की बेवफाई का राज, जानिए महिला ने कैसे जुटाए सबूत

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:47 PM (IST)

    Electric Toothbrush Exposes Husbands Affair एक महिला ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश के डेटा का उपयोग करके अपने पति की बेवफाई का पता लगाया। महिला को शक था कि उसके पति का अफेयर चल रहा है क्योंकि वह काम पर ज्यादा समय बिता रहे थे और अपनी शक्ल-सूरत पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे थे। महिला ने एक निजी जासूस की मदद ली जिसने टूथब्रश के जरिए...

    Hero Image
    अनोखा मामला: टूथब्रश ने खोली बेवफाई की पोल, पति ने कबूला अफेयर। प्रतीकात्‍मक फोटो

    डिजिटल डेस्‍क, लंदन/नई दिल्‍ली। अभी तक आपने फोन, मैसेज और वॉट्सएप चैट के जरिए बेवफाई का पता लगाने की बारे में सुना होगा, लेकिन अब यह तकनीक पुरानी बात हो चुकी है। हाल ही में ब्रिटेन में एक महिला ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश के जरिये अपने पति की बेवफाई का पता लगाया है। आप भी रह गए न हैरान, चलो अब बताते हैं कैसे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, लंदन में रहने वाली एक महिला को अपने पति पर छोटी-छोटी बातों को अनसुना करने, वर्कप्लेस पर ज्‍यादा वक्‍त बिताने, कुछ नए शौक अपनाने और शक्ल-सूरत पर ज्यादा देने के चलते शक हुआ कि उसका कहीं अफेयर चल रहा है, लेकिन महिला के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं था।  इसके बाद महिला ने एक निजी जासूस (private detective) की मदद ली।

    महिला ने डिटेक्टिव की ली मदद 

    महिला के प्राइवेट इंवेस्टिगेटर पाल जोंस ने बताया कि उनकी क्लाइंट को अपने पति पर शक था। वह परिवार के साथ इलेक्ट्रिक टूथब्रश का उपयोग कर रही थीं और एप के जरिये बच्चों के ब्रशिंग पैटर्न पर नजर रख रही थीं।

    यह भी पढें- 7 फीट की दुल्‍हन तो 5 फीट का दूल्‍हा, बनने वाले हैं मां-पापा; हाइट की बाधा पार कर कैसे मंजिल तक पहुंचा प्‍यार?

    एक दिन, उन्होंने अपने पति के ब्रशिंग सेशन को ट्रैक किया और पाया कि उसकी ब्रशिंग टाइमिंग उन समय थी, जब वह काम पर होने का दावा करता था।

    दरअसल, वह प्रत्येक शुक्रवार को जब घर पर कोई नहीं होता था, तब अपनी प्रेमिका को घर पर बुलाता था। इसके बाद महिला ने सबूत के साथ अपने पति से बात की और आखिर में पति ने एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर की बात स्‍वीकार की। 

    यह भी पढें- High heels permit: इस शहर में हाई हील्स पहनने के लिए लेना पड़ता है परमिट, आखिर क्‍यों बनाया गया यह नियम?