Viral Video: पिता बना रहा था वीडियो, बीच समुद्र बेटे को निगल गई व्हेल... फिर जो हुआ उसे चमत्कार ही कहेंगे आप
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पिता और पुत्र की जान जाते-जाते बच गई। चीली के रहने वाले 24 वर्षीय एड्रियन सिमंकास अपने पिता डेल के साथ समुद्र में कायकिंग कर रहे थे तभी हंपबैक व्हेल ने उसे बोट सहित निगल लिया। थोड़ी देर के बाद व्हेल ने बहिया एल अगुइला को बाहर फेंक दिया। इसे किसे चमत्कारिक घटना से कम नहीं माना जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समुद्र में कायाकिंग (Kayaking) में सफर करना काफी रोमांच भरा होता है। हालांकि, रोमांच अपने साथ खतरों को भी न्योता देता है। कभी समुद्री लहरें और हवाओं की वजह से कायाकिंग कर रहे लोग मुसीबत में पढ़ जाते हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पिता और पुत्र की जान जाते-जाते बच गई। चीली के रहने वाले 24 वर्षीय एड्रियन सिमंकास अपने पिता डेल के साथ मैगलन जलडमरू मध्य के पास बहिया में कायकिंग कर रहे थे, तभी हंपबैक व्हेल ने उसे निगल लिया। हालांकि, थोड़ी देर के बाद व्हेल ने एड्रियन को बाहर फेंक दिया। इसे किसे चमत्कारिक घटना से कम नहीं माना जा रहा है।
चिली में घटी ये घटना
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह व्हेल ने एड्रियन को निगल लिया और कुछ देर के बाद उसे वापस थूक दिया। इसके बाद किसी तरह वो अपने पिता के नाव तक पहुंच गया।
यह घटना शनिवार को चिली के दक्षिणी पैटागोनिया क्षेत्र में मैगेलन जलडमरूमध्य में सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास घटी है। उसके पिता को नाव पर लगे कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई।
Adrian Simancas, 24, was briefly swallowed by a humpback whale while kayaking with his father, Dell, off Punta Arenas, Chile. The whale emerged from the water, engulfing Adrian & his kayak. He was then spat out back into the sea
— True Crime Updates (@TrueCrimeUpdat) February 13, 2025
📣Not sure why, but this reminds me of my wife… pic.twitter.com/qdoKdVYPbh
बहिया एल अगुइला ने सुनाई आपबीती
CNN से बातचीत करते हुए एड्रियन ने इस खौफनाक अनुभव को साझा किया है। उसने कहा कि जब मैं समुद्र में कायकिंग कर रहा था तो मुझे उन्होंने अपने चेहरे पर एक चिपचिपा पन महसूस किया जब उन्होंने पलटकर देखा कि गहरे नीले और सफेद रंग पीछे से आ रहे हैं, इससे पहले कि मुझे पानी के नीचे खींच लिया जाता मुझे महसूस हुआ कि मेरी मौत होने जा रही है। गनीमत रही कि कुछ देर के बाद मैं समुद्र में आ गया।
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दोबारा कायकिंग करने जाएंगे तो उन्होंने कहा, हां बेशक मैं जाऊंगा।
यह भी पढ़ें: Valentine Day: कौन साफ करेगा कपड़े-बाथरूम, किसे लाना होगा राशन... वैलेंटाइन डे पर कपल का एग्रीमेंट वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।