Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    1000 जॉब रिजेक्‍शन.. न्‍यूयॉर्क में पोस्‍टर लेकर सड़क पर नौकरी मांगता दिखा युवक; वायरल हुआ तरीका

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:09 PM (IST)

    फ्लोरिडा के 25 वर्षीय सैम रैबिनोविट्ज ने 1000 से ज्यादा नौकरी के आवेदन अस्वीकृत होने के बाद भी हार नहीं मानी। उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया और नौकरी ...और पढ़ें

    1000 जगह अप्‍लाई किया, फिर हाथ में प्लेकार्ड लेकर वाल स्ट्रीट पहुंच गया युवक।

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जब हालात मुश्किल हो जाएं, चहुंओर अंधेरा छाता नजर आए, दूर-दूर तक उम्‍मीद की किरण नजर न आए, तब भी कुछ कर गुजरने का हौसला रखने वाले लोग हार नहीं मानते। वे पहले से कई गुना ज्यादा कोशिश करते हैं और कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। हाल ही में ऐसा ही स्थिति से निपटकर फ्लोरिडा के 25 वर्षीय सैम रैबिनोविट्ज ने कभी न हार मारने की लोगों को प्रेरणा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैम रैबिनोविट्ज ने फाइनेंस से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद नौकरी के लिए 1000 से ज्यादा आवेदन किए, लेकिन कहीं से कोई कॉल नहीं आया। इससे निराशा तो हुई पर सैम ने हार नहीं मानी और नौकरी पाने के लिए जो कदम उठाया, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

    दरअसल, सैम रैबिनोविट्ज 1000 से ज्यादा कंपनियों में नौकरी के लिए अप्‍लाई कर चुके, लेकिन जब कहीं से कोई कॉल नहीं आया तो वो थोड़ा मायूस हो गए। इसी बीच लेबर डे वीकेंड पर वह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे, जहां सैम को एक आइडिया आया। फिर क्‍या था, वह घर लौटे और उन्‍होंने प्‍लेकार्ड बनाया। फिर हाथ में प्लेकार्ड लेकर वो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के सामने खड़े हो गए।

    सैम के प्‍लेकार्ड पर क्‍या लिखा था?

    सैम के प्‍लेकार्ड पर लिखा था-

    ''लिंक्डइन पर ट्राई किया, ईमेल ट्राई किया, अब वाल स्ट्रीट ट्राई कर रहा हूं। मुझे फाइनेंस या ट्रेडिंग में इंटर्नशिप या एंट्री-लेवल जाब चाहिए। मैं काम के प्रति समर्पित हूं और काम करने के लिए तैयार हूं। ''

    न्यूयॉर्क की सड़क पर इस तरह नौकरी मांगने का सैम रैबिनोविट्ज का तरीका लोगों को अजीब भी लगा और दिलचस्प भी। कई लोगों ने रुककर सैम से बात की।

    आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। एक आईपीओ कंपनी के पार्टनर ने सैम को बुलाया और इंटरव्यू लिया। इसके बाद अपने ऑफिस का टूर भी कराया।

    View this post on Instagram

    A post shared by JourneyToWallST (@samrabinowitzz)

    यह भी पढ़ें- 16 साल से छुट्टी पर है और 11 करोड़ मिली सैलरी, इस शिक्षिका की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

    सैम ने क्‍या कहा?

    सैम रैबिनोविट्ज बताते हैं, ''इंटरव्यू देने और ऑफिस देखने के बाद मुझे लगा कि मेरा सपना पूरा हो गया। हालांकि, अभी तक ऑफर लेटर नहीं मिला। फिर भी मुझे भरोसा है कि यह नौकरी मुझे मिल जाएगी।''

    यह भी पढ़ें- वजन घटाओ और बोनस पाओ, टेक कंपनी की अनोखी पहल; क्‍या है पूरा 'वेट लॉस' प्‍लान और शर्तें?