Microsoft ने 6000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, Lay Off में AI हेड की भी गई नौकरी; पोस्ट वायरल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विस्तार के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में कई कर्मचारियों की छंटनी की है जिनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार एआई के उपयोग के निर्देश पाने वाले कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया। एआई डायरेक्टर गब्रिएला डी क्वेइरोज भी प्रभावित हुईं लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश साझा किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का विस्तार हो रहा है। एआई की मदद से लोगों को काम करने में आसानी और सटीकता आ रही है। एआई के आने से लोगों के मन में नौकरियों के जाने का खतरा मंडरा रहा है।
वहीं, खबर है कि हाल के दिनों में माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचरियों की छटनी की है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करीब 6000 लोगों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। चौंकाने वाली बात है कि जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उनमें अधिकांश सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
AI के इस्तेमाल को लिए दिए गए थे निर्देश
सबसे हैरान करने वाली बात है कि जिन लोगों को कंपनी बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें से अधिकांश लोगों को एआई के इस्तेमाल के लिए निर्देश दिए गए थे। वहीं, एआई का उपयोग की नौकरी जाने की वजह बन गई।
बता दें कि The Information की रिपोर्ट बताती है कि माइक्रोसॉफ्ट VP, Jeff Hussle ने अपनी टीम के लोगों से ओपेन एआई चैटबॉट के इस्तेमाल के लिए कहा। जिससे 50 प्रतिशत से अधिक के कोड को जेनरेट किया जा सके। बताया जाता है कि उनकी टीम में 400 से अधिक कर्मचारी थे। वहीं, जब कुछ महीनों बाद कंपनी ने छटनी की है तो सबसे ज्यादा इसी टीम के लोग प्रभावित हुए हैं।
एआईहेड की भी नौकरी गई
बताया रहा है कि कंपनी ने जिन 6000 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें एआई डायरेक्टर गब्रिएला डी क्वेइरोज भी शामिल रहीं। वह साल 2022 में कंपनी से जुड़ीं और एआई पहल की अगुवाई करने लगीं। नौकरी जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नौकरी भले चली गई, लेकिन मुस्कान है।
उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि निश्चित रूप से मैं निराश हूं, लेकिन जो लोग करीब से मुझे जानते हैं, उनको पता है कि मैं आशावादी हूं। इस ले ऑफ ने मेरी मुस्कान नहीं छिनी ना ही मेरा आभार और ना ही यह विश्वास कि हर दिन एक तोहफा है। वो आज भी कायम है।
यूजर कर रहे रिएक्ट
एआई डायरेक्टर गब्रिएला डी क्वेइरोज के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी बात रखी है। एक यूजर ने लिखा कि अगर माइक्रोसॉफ्ट की एआई डायरेक्टर की नौकरी भी एआई के आने के बाद सा सकती है, तो किसी की भी नौकरी जा सकती है।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस छंटनी को लेकर अपना बयान दिया और कहा कि हम कंपनी में संगठनात्मक बदलाव कर रहे हैं ताकि बाजार में खुद को और बेहतर तरीके से ढाल सकें।
यह भी पढ़ें: 'आतंकी हमलों में 20 हजार भारतीयों ने गंवाई जान', UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल
यह भी पढ़ें: अब अमेरिका छोड़ होंग कोंग जाएंगे विदेशी छात्र! ट्रंप को मिलने वाला है 'डबल झटका'; इस यूनिवर्सिटी ने दिया बड़ा ऑफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।